1. Home
  2. Bollywood

रेगिस्तान में Nirahua और Amrapali ने जमकर किया रोमांस, हॉट सीन से बढ़ा दिया पारा

रेगिस्तान में Nirahua और Amrapali ने जमकर किया रोमांस, हॉट सीन से बढ़ा दिया पारा
गाने में ब्लैक कलर की साड़ी में एक्ट्रेस आम्रपाली काफी खूबसूरत लग रहीं हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि कैमरे पर दोनों स्टार्स हर सीन में अपना सबसे बेस्ट देते हैं। 

भोजपुरी इंडस्टी की सुपरहिट जोड़ी में से एक दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के गाने आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
इस जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है।

जब भी ये दोनों एक साथ किसी फिल्म या फिर सॉन्ग में नजर आते हैं तो बवाल मचना तो तय है। दोनों ही स्टार्स जब-जब स्क्रीन एक साथ दिखें हैं, कुछ कमाल कर दिखाया है। एक बार फिर आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नाम छाया हुआ है।

इसकी वजह है इस जोड़ी का एक बेहद ही रोमांटक गाना, जी हां निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया भोजपुरी गाना ‘राजा जान मारे’ (raja jaan mare) इस समय उनके दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने में दोनों की जोरदार केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है।

फिल्म ‘मोकामा 0 किमी’ के ‘राजा जान मारे’ सॉन्ग लोगों को एक बार फिर से दीवाना बना रहा है। गाने में निरहुआ और आम्रपाली को रेगिस्तान की वादियों में एक दूजे में खोये हुए नजर आ रहे हैं।

दोनों जमकर रोमांस भी करते हैं और एक दूसरे के साथ ठुमके भी लगाते हैं।गाने में ब्लैक कलर की साड़ी में एक्ट्रेस आम्रपाली काफी खूबसूरत लग रहीं हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि कैमरे पर दोनों स्टार्स हर सीन में अपना सबसे बेस्ट देते हैं।

आम्रपाली और निरहुआ कैमरे के सामने रोमांस करने से भी शरमाते नहीं है। इस गाने को ही देख लीजिये। गाने से आपके लिए नजर हटाना भी काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। इस गाने को कल्पना और केवल प्रजापति ने एक साथ मिलकर अपनी प्यारी आवाज दी है।

जबकि, इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं।इसके साथ ही गाने को म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है। गाने को प्रोड्यूस किया है सुजीत तिवारी ने। इस गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ लिबास में ट्विंनिग करते नजर आ रहे हैं।

गाने के बैकग्राउंड में खूब ढेर सारे बलूंस भी देखने को मिल रहे हैं। दोनों एक-दूसरे की आंखों में इस कदर डूबे हुए नजर आ रहे हैं, जैसे उन्हें कुछ और दिख ही नहीं रहा है।  गाने को Worldwide Records Bhojpuri नाम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img