Amrapali को बीच सड़क गोद में उठा निरहुआ ने किया खूब प्यार, रोमांस से हिला इंटरनेट
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) जब भी किसी हॉट और हिट जोड़ी की बात आती है, तो दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का नाम सबसे पहले लिया जाता है।
इस जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिलता है। निरहुआ और आम्रपाली हर किरदार में फिट बैठ जाते हैं। ज्यादातर फिल्मों में निरहुआ और आम्रपाली ने पत्नी और पत्नी की भूमिका निभाई है, इसलिए कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि ये दोनों असल जिंदगी में हस्बैंड और वाइफ हैं।
मगर ऐसा नहीं है, निरहुआ पहले से शादीशुदा हैं और आम्रपाली को अभी तक मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिला है, इसलिए एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है। दोनों स्टार्स की कैमिस्ट्री फैंस को इतनी पसंद आती है कि इनके पुराने गाने हमेशा सर्च करके देखते रहते हैं।
इस जोड़ी की बांडिग पर्दे के अंदर और ऑफस्क्रीन भी धमाल मचाती हुईं नजर आती है। इस जोड़ी का एक पुराना गाना ‘SABAR KAR YE MOR SAIYAN’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली शुरुआत में एक दूजे संग लिपलॉक करते हुए दिख रहे हैं।
इसके बाद दोनों गार्डन में खूब ठुमके लगाने शुरू कर देते हैं। आम्रपाली सलवार शूट पहनकर खूब नाचती हुईं दिख रही हैं। निरहुआ एक्ट्रेस को अपनी गोद में उठाकर खूब प्यार करते हुए नजर आते हैं। निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया गाना फिल्म JIGARWALA का है।
स फिल्म में DINESH LAL YADAV, AAMRAPALI DUBEY, PRIYANKA PANDIT, SUSHIL SINGH अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं। आपको बता दें कि इस गाने को आवाज दी है PRIYA और NEEL KAMAL ने।
जबकि गाने के बोल PYARE LAL YADAV ने लिखें हैं और म्यूजिक दिया है RAJESH – RAJNISH ने। इस गाने को T-Series Hamaar Bhojpuri नाम के आधिकारिक चैनल पर अपलोड किया गया है।
इस वीडियो को साल 2015 में 10 अगस्त को जारी किया गया था।तब से अभी तक 6,41,258 से अधिक बार देखा जा चुका है। गाने में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है।
इस गाने को दर्शकों की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है। इस गाने में आम्रपाली के हॉट मूव्स ने फैंस के रातों की नींद हराम कर दिया है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।