Nirahua ने Amrapali संग खुलेआम कर डाली ये हरकत, एक्ट्रेस की अदाएं देख मदहोश हुए दर्शक
Nirahua- Amrapali Bhojpuri Dance Video : भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (dinesh lal yadav nirahua) और हसीन एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (aamrapali dubey) जब भी एक साथ मंच पर आते हैं तो कई रिकॉर्ड बना देते हैं, फिर वह चाहे डांस वीडियो हो या फिल्में वो अक्सर सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं।
वहीं इन दिनों निरहुआ (Nirahua-Amrapali Song Video) और आम्रपाली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिन्हें लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।
Nirahua ने Amrapali संग खुलेआम कर डाली ये हरकत
आपको बता दें कि ट्रेंड कर रहे इस भोजपुरी सॉन्ग का नाम ‘सावन में हरियल भइल’ (saawan me hariyar bhayil) पर खूब मस्त डांस करते हुए नजर आ रहे है।
इस वीडियो में आम्रपाली अलग अलग कलर की साड़ी पहने हुई काफी सुंदर दिखाई दे रही है। वहीं निरहुआ भी शर्ट पैंट में पहने हुए नजर आ रहे है।
इस सॉन्ग वीडियो में दोनों ही सुपरस्टार अपने फेस एक्सप्रेशन और रोमांस से लाखों दिलों का मन मोह रहे हैं।
यह गाना फिल्म सिपाही (Sipahi) का है और इस सॉन्ग को Om Jha और Priyanka Singh ने अपनी आवाज में गाया है। इसके गाने के बोल Arvind Tiwari ने लिखें हैं। इस गाने को बहुत ही खूबसूरत जगह फिल्माया गया है।
वहीं आप दर्शक इस म्यूजिक वीडियो को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। जहां इस गाने को 28 मिलियन बार देखा जा चुका है।
अब इससे अंदाजा लगा सकते है इनके चाहने वाले इस वीडियो को कितना पसंद कर रहे है।
निरहुआ और आम्रपाली के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री
Pawan Singh ने की अपनी प्रेमिका से गोदी में लेकर रोमांस करने की जिद, प्रेमिका ने फिर किया ये काम
स्टेज पर परफॉर्म करते Muskan Baby ने फ्लॉन्ट किया अपना फिगर, सेक्सी जवानी देख फैंस हो गए बेकाबू
Akshara Singh ने ऐसी दिखाई अदा कि Ritesh Pandey भी हो गए बेहाल, भोजपुरी में लगा तड़का
इस वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से यह गाना काफी चर्चाओं में हैं। इन दोनों की सदाबहार जोड़ी और रोमांस को देख जो इनके चाहने वाले भोजपुरिया दर्शक है, वह इन्हें काफी पसंद करते हैं।
जब भी इनका कोई गाना इंटरनेट पर रिलीज होता है वो आग की तरह फैल जाता हैं। जिसे देखने के लिए इनके फैंस बहुत ही उत्सुक नजर आते हैं। वही लोग इन दोनों सुपरस्टार के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ने खूब फॉलो करते हैं और उनकी हर एक एक्टिविटी पर भी नजर रखते हैं।
Monalisa ने Nirahua के साथ इस वीडियो में दिए ऐसे हॉट सीन कि आपके छूट जाएंगे पसीने
Akshara Singh ने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से सभी को किया मदहोश, देखें उनका ये वीडियो
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।