1. Home
  2. Bollywood

आम्रपाली की मस्त जवानी देख निरहुआ का दिमाग हुआ ख़राब, बोले 'चद्दर हिली की ना जान'

आम्रपाली की मस्त जवानी देख निरहुआ का दिमाग हुआ ख़राब, बोले 'चद्दर हिली की ना जान'
फिल्‍म के गाने 'चद्दर हिली की ना जान' आज भी फैंस की पसंदीदा है। कल्‍पना और ओम झा की आवाज से सजे इस गाने में आम्रपाली और दिनेश लाल यादव ने रोमांस का नया ककहरा लिखा है।

आम्रपाली यादव और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी जब भी पर्दे पर आती है, तो चीजें तय होती हैं। एक तो फिल्‍म सुपरहिट होगी और दूसरी ये कि फिल्‍म में रोमांस कर तगड़ा डोज होगा। साल 2016 में रिलीज उनकी फिल्‍म 'निरहुआ चलल ससुराल 2' में भी ये दो चीजें खूब मिली थीं।

खासकर फिल्‍म के गाने 'चद्दर हिली की ना जान' आज भी फैंस की पसंदीदा है। कल्‍पना और ओम झा की आवाज से सजे इस गाने में आम्रपाली और दिनेश लाल यादव ने रोमांस का नया ककहरा लिखा है।

यूट्यूब पर 'वर्ल्‍डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' चैनल ने 7 साल पहले 2016 में ही इस गाने का फुल वीडियो रिलीज किया था। तब से अब तक इसे 21 म‍िलियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

कॉमेंट सेक्‍शन में फैंस आम्रपाली दुबे और द‍िनेश लाल यादव की केमिस्‍ट्री के मुरीद हुए जा रहे हैं।प्‍यारे लाल यादव और ओम झा ने इस सपुरहिट गाने के बोल लिखे हैं, जबकि इसका म्‍यूजिक भी ओम झा ने ही कम्‍पोज किया है।

प्रेमांशु सिंह के डायरेक्‍शन में बनी 'न‍िरहुआ चलल ससुराल 2' में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के अलावा अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, अनूप अरोड़ा और प्रकाश जैस जैसे दिग्‍गज कलाकार हैं।

फिल्‍म की कहानी में निरहुआ को राखी नाम की लड़की से प्‍यार हो जाता है।वह उससे शादी करना चाहता है।

लेकिन राखी के भाई ने शर्त रख दी है कि निरहुआ को इसके लिए घर जमाई बनना होगा। निरहुआ भी सबकुछ छोड़कर ससुराल में बस जाते हैं। यह फिल्‍म यूट्यूब पर उपलब्‍ध है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img