स्टेज पर Muskaan Baby ने कर दी हद पार, लड़कों को बुलाकर की ऐसी हरकत की..
![स्टेज पर Muskaan Baby ने कर दी हद पार, लड़कों को बुलाकर की ऐसी हरकत की..](https://haryananewspost.com/static/c1e/client/99834/uploaded/61462b4e31d630d28ebf68e180034640.jpg?width=968&height=545&resizemode=4)
Muskaan Baby dance : हरियाणा के गाने लोगों के दिलों दिमाग में एक अलग जगह बनाने लगे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को हरियाणा के डांस और उनके डांस में मौजूद डांसर काफी लुभाने लगी है।
हरियाणा में वैसे तो एक से बढ़कर एक डांसर है। लेकिन सबसे ऊपर नाम सपना चौधरी का ही लिया जाता सपना चौधरी के बाद में हरियाणा में कोई डांसर सबसे ज्यादा मशहूर हुई तो वह नाम है मुस्कान बेबी (Muskaan Baby) का।
मुस्कान बेबी ने बिखेरा जलवा
मुस्कान बेबी (Muskaan Baby) हरियाणा की एक ऐसी डांसर है जो न सिर्फ स्टेज पर तंग कपड़े पहनकर अपने एक्सप्रेशन से बूढ़े लोगों में भी जवानी भर देती है बल्कि खूबसूरती के मामले में वहां बॉलीवुड अभिनेत्री से भी कई गुना आगे है।
अब इन दिनों सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी का एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है।
इस गाने में मुस्कान बेबी बेहद ही तंग सलवार सूट पहने हुए देखी जा सकती है जिसकी वजह से वह काफी हॉट और खूबसूरत नज़र आ रही है।
उन्होंने मेहरून कलर का तंग सूट पहना है जिसमें वहां काफी खूबसूरत लग रही है वहीं हजारों की भीड़ उनकी तस्वीर लेने के लिए उनका दीदार करने के लिए तड़प रही है।
यह भी पढ़ें : अपने डांस से Sunita Baby ने हर किसी को कर दिया घायल, देखने वाले हुए दीवाना
यह भी पढ़ें : हजारों की भीड़ में Sapna Chaudhary ने लगाए ऐसे ठुमके, बूढ़े भी हो गए बेलगाम
मुस्कान बेबी का वायरल गाना
मुस्कान बेबी का जो गाना वायरल हो रहा है उसका नाम है बहू-रंगीली।
इस गाने को रुचिका जांगिड़ ने गाया है और म्यूजिक सोनोटेक का है जिसके लिए लिरिक्स पवन ने लिखे हैं।
यह गाना सोनू टेक रागिनी नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है।यह गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है वायरल होने वाले गाने को अब तक 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यह गाना 3 अगस्त 2023 को पोस्ट किया गया था। इतने कम समय में इस गाने ने काफी ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं।
यह कमाल मुस्कान बेबी की फैन फॉलोइंग का ही है। मुस्कान बेबी न सिर्फ हरियाणा में बल्कि हरियाणा के राज्यों के आसपास भी मशहूर है।
वह उत्तर प्रदेश दिल्ली जैसे राज्यों में भी डांस करने के लिए जाती हैं और उनकी फीस भी काफी तगड़ी है। उनके हर गाने की तरह यह गाना भी वायरल हो रहा हैं।
यह भी पढ़ें : जमीन पर लेटाकर Khesari Lal Yadav ने Amrapali को किया खटियातोड़ रोमांस, मचा दिया हल्ला
यह भी पढ़ें : खचाखच भीड़ में Gori Nagori ने लगाए ऐसे ठुमके, लोगो को आ गयी सपना चौधरी की याद
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।