Pawan Singh और Sahar Afsha के रोमांस ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, देखे पूरा वीडियो
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर पवन सिंह (Pawan Singh) और भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री सहर अफ्शा का एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है।
पवन सिंह और शहर आशा के जिस गाने के बारे में हम बात कर रहे हैं उस गाने का नाम है Kareja Chaubees Ghanta Ho। यह गाना एक रोमांटिक गाना है जिसमें पवन सिंह और सहर अफ्शा (Sahar Afsha ) रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
दोनों की ही केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। जिसने लोगों का दिल भी जीता हुआ है। इस गाने को देखने के बाद आप भी इन दोनों के दीवाने हो जाएंगे यह गाना आप तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
वायरल होने वाला यह गाना पवन सिंह की फिल्म एक दूजे के लिए 2 से लिया गया है।इस फिल्म के स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें Pawan Singh, SaharAfsha, MadhuSharma, Maya Yadav, Deepak Sinha जैसे कलाकार मौजूद है।
इस गाने को अभय सिंह, प्रशांत जम्मू वाला, समीर आफताब ने प्रोड्यूस किया है। इस गाने का डायरेक्टर पराग पाटील है। इस गाने को याशी फिल्म द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस गाने के लिए म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है।
गाने को खुद पवन सिंह ने गाया है। लिरिक्स लिखने का काम रितेश सिंह ने किया है और म्यूजिक अरेंज सुशील पांडे है। इस गाने को एंटरटेन रंगीला नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है।
पोस्ट करने के बाद से अब तक इस गाने को 13 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और हजारों की संख्या में लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है।यह गाना 27 मार्च 2022 को पोस्ट किया गया था। इसके बाद से लगातार इस गाने को पसंद किया जा रहा है।
एक बार आप इस गाने को देख लेंगे तो पवन सिंह के दीवाने हो जाएंगे। वहीं अभिनेत्री भी खुलकर इस गाने में अपनी अदाएं दिख रही है और अपने हॉट ग्लैमर से हर किसी को बेचैन कर रही है। दोनों का रोमांस इसमें काफी कड़क है।
Dussehra पर Boss को भेजें Messages और दीजिए विजयदशमी की शुभकामनाएं
Happy Vijayadashami Advance Wishes : दशहरे और विजयदशमी पर एडवांस में भेजें बधाई संदेश और शुभकामनाएं
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।