1. Home
  2. Bollywood

Pawan Singh ने की अपनी प्रेमिका से गोदी में लेकर रोमांस करने की जिद, प्रेमिका ने फिर किया ये काम

Pawan Singh ने की अपनी प्रेमिका से गोदी में लेकर रोमांस करने की जिद, प्रेमिका ने फिर किया ये काम
Monalisa new song : वायरल होने वाले पवन सिंह के इस गाने को अब तक छह करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और हजारों की संख्या में लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है। 

Pawan Singh hit song : भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार इन दिनों काफी तेजी से चमक रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार ने हर किसी को अपनी अदाकारी से अपना दीवाना बनाया हुआ है। भोजपुरी सिनेमा के गानों और एल्बम की जब भी बात निकलती है तो सबसे पहले हर किसी के जहन में एक ही नाम सामने आता है।

वह नाम है भोजपुरी इंडस्ट्री के सीनियर सुपर अभिनेता पवन सिंह का। पवन सिंह का गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है।

Pawan Singh ने की अपनी प्रेमिका से गोदी में लेकर रोमांस करने की जिद

इस गाने ने लोगों के अंदर फिर से रोमांस को जगा दिया है।

गाने के अंदर पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री मधु शर्मा के साथ रोमांस करते हुए दिख रहे हैं।

पवन सिंह और मधु शर्मा का यह गाना एक रोमांटिक नंबर है जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।

गाने के अंदर मधु शर्मा के साथ पवन सिंह हद से ज्यादा क्लोज होते जा रहे हैं। दोनों के रोमांटिक मूड से हर किसी के होश उड़े हुए है।

स्टेज पर परफॉर्म करते Muskan Baby ने फ्लॉन्ट किया अपना फिगर, सेक्सी जवानी देख फैंस हो गए बेकाबू

पवन सिंह और मधु शर्मा की रोमांटिक जोड़ी से सजे हुए जिस गाने के बारे में हम बात कर रहे हैं उसे गाने का नाम है ‘गोदी में लेकर खिलाना पड़ेगा’ यह गाना पवन सिंह की ही फ़िल्म जय हिंद से लिया गया है।वा

यरल होने वाले पवन सिंह के इस गाने को अब तक छह करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और हजारों की संख्या में लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है। गाने को भोजपुरी म्यूजिक चैनल एंटरटेन रंगीला यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है।

गाने को खुद पवन सिंह और अलका झा ने मिलकर गाया है। म्यूजिक देने का काम छोटे बाबा ने किया है। जिसके लिए लिरिक्स सुमित चंद्रवंशी ने लिखे हैं और इसके डायरेक्टर फिरोज खान है।

Big Boss 17 में छा गई Mannara Chopra, सलमान खान को यूं किया इंप्रेस की दर्शक भी हो गए इसके दीवाने

लाल सूट में बोल्ड फिगर दिखा Muskan Baby ने कर दिया बवाल, किया हजारों के दिलों को घायल

यह गाना तेजी से वायरल होते जा रहा है।इस गाने की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में Pawan Singh, Madhu Sharma, Aakanksha Awasthi, Priyanka Pandit, Mir Sarwar, Sanjay Pandey, Apurv Ratan, Brijesh Tripathi, Anoop Arora, Pervez Malik, Anita Sahgal, Mehnaaz Shroff, Sanjay Verma and Nidhi Jha जैसे कलाकार मौजूद है।

गोरी नागोरी ने मचाया ऐसा बवाल कि बुजुर्गों के उड़े होश, सपना भी हुई फेल

स्टेज पर चढ़ Muskaan Baby ने मचा दिया ग़दर, सेक्सी डांस मूव्स देख लोगों के छूटे पसीने


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img