1. Home
  2. Bollywood

Pawan Singh ने दिखाया Nidhi jha को अपना प्यार, रोमांस देख लोगों के छूटे पसीने

Pawan Singh ने दिखाया Nidhi jha को अपना प्यार, रोमांस देख लोगों के छूटे पसीने
Nidhi jha video : निधि झा ( Nidhi jha) और पवन सिंह की हॉट केमिस्ट्री गाने में चार चांद लगा रही है। लोग इन दोनों के रोमांस के दीवाने हुए जा रहे हैं। 

Nidhi Jha video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन दिनों भोजपुरी गानों की लोकप्रियता का गवाह बनते जा रहा हैं।

भोजपुरी गानों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है और उनके यहां गाने लोगों को काफी पसंद भी आने लगे हैं।

वायरल होने वाले जिस गाने के बारे में हम बात कर रहे हैं वह गाना भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का है और पवन सिंह की ही फिल्म से लिया गया है।

पवन सिंह के वायरल होने वाले गाने में अभिनेत्री निधि झा भी नजर आ रही है।

निधि झा और पवन सिंह की हॉट केमिस्ट्री

निधि झा ( Nidhi jha) और पवन सिंह की हॉट केमिस्ट्री गाने में चार चांद लगा रही है।

लोग इन दोनों के रोमांस के दीवाने हुए जा रहे हैं। इन्हें देखने के बाद लोगों का मन भी रोमांस करने का कर रहा है।

यह गाना इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि हर जगह सुनाई दें रहा हैं।

यह भी पढ़ें : जमीन पर लेटाकर Khesari Lal Yadav ने Amrapali को किया खटियातोड़ रोमांस, मचा दिया हल्ला

यह भी पढ़ें : खचाखच भीड़ में Gori Nagori ने लगाए ऐसे ठुमके, लोगो को आ गयी सपना चौधरी की याद

इस गाने के बोल के बारे में बात करें तो उसे गाने का नाम है Ara Jila Ke Hai Babuaan गाने के अंदर पवन सिंह निधि झा से काफी ज्यादा क्लोज हुए जा रहे हैं

और एक दूसरे के लिए पागल हो जा रहे हैं।गाने को खुद पवन सिंह ने इंदु सोनाली के साथ मिलकर गाया है।

इसकी स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें Pawan Singh, Viraj Bhatt, Nidhi Jha , Sushil Singh कलाकार मौजूद है।

जिसके लिए लिरिक्स विनय निर्मल और आजाद सिंह ने लिखे हैं। म्यूजिक डायरेक्शन का काम छोटे बाबा ने किया है।

Nidhi Jha photos

इस गाने के प्रोड्यूसर मुकेश गुप्ता है।गाने का डायरेक्शन बाली ने किया है। यह गाना वेब म्यूजिक नाम के भोजपुरी चैनल पर दिसंबर 2016 को पोस्ट किया गया था।

तब से लेकर अब तक इस गाने को 11 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और हजारों बार इसे लाइक किया गया है।

एक बार देखने के बाद आप इसके दीवाने हो जाएंगे और बार-बार सुनने की इच्छा करेगी।

यह गाना आपके मन में बस जाएगा। सुपरस्टार अभिनेता पवन सिंह की, तो जितनी चर्चा इनकी एक्टिंग और सिंगिंग को लेकर होती है।

उतना ही सुर्खियों में ये अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी रहते हैं।

अभिनेता पवन सिंह की नेटवर्थ लगभग 5 मिलियन डॉलर (41 करोड़ रुपये से ज्यादा) है।

यह भी पढ़ें : अपने डांस से Sunita Baby ने हर किसी को कर दिया घायल, देखने वाले हुए दीवाना

यह भी पढ़ें : हजारों की भीड़ में Sapna Chaudhary ने लगाए ऐसे ठुमके, बूढ़े भी हो गए बेलगाम


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img