Pradeep Panday Chintu ने Pritee Dhayani को बाहों में जकड़ किया बुरा हाल, देखे पूरा वीडियो

भोजपुरी सिनेमा आज एक नई पहचान बनाते हुए तेजी से उभर रहा है। भोजपुरी सिनेमा की पहचान सिर्फ अब उत्तर प्रदेश- बिहार तक सीमित नहीं रही है। बल्कि भोजपुरी सिनेमा को अब उत्तर भारत से लेकर भारत देश के बाहर तक पसंद किया जाने लगा है।
भोजपुरी सिनेमा को इतना सफ़र तय करने में काफी लंबा समय लगा है। इस समय के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा को मशहूर करने में भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकारों की भी काफी मेहनत है। भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों एक से बढ़कर एक कलाकार सामने आ रहे हैं और अपनी कला से हर किसी को हैरान कर रहे हैं।
खेसारी लाल यादव पवन सिंह जैसे अभिनेताओं के बीच एक नाम ऐसा भी है जो अपने काम से लगातार लोगों को है इंटरटेन कर रहा है और उनकी तारीफ लूट रहा है। इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के तेजी से उभरते हुए युवा अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Panday Chintu) के बारे में।
प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Panday Chintu) भोजपुरी इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता है जो लगातार फिल्मों में काफी समय से सक्रिय है और एक के बाद एक फिल्में एल्बम और गाने दिए जा रहे हैं। उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि वह लोगों को काफी पसंद आने लगे हैं।
अब सोशल मीडिया वेबसाइट पर उनका एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को पसंद भी आ रहा है।हम प्रदीप पांडे चिंटू के जिस गाने के बारे में बात कर रहे हैं उसे गाने का नाम है, पांडे जी का बेटा हूं।
इस गाने को खुद प्रदीप पांडे चिंटू ने इंदू सोनाली के साथ मिलकर गाया है। गाने में म्यूजिक देने का काम छोटे बाबा ने किया है। लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। यह गाना प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म Mai Re Mai Hamara Uhe Laiki Chahi से लिया गया है।
इस गाने में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ Pritee Dhayani नजर आ रही है। दोनों ने काफी शानदार तरीके से रोमांस किया है। दोनों का रोमांटिक अंदाज और केमिस्ट्री लोगों को इन दोनों की ओर आकर्षित कर रही है।
फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करे तो फिल्म में Pradeep Panday (Chintu), Pritee Dhayani, Shushil Singh, Manoj Tiger, Prakash Jais कैसे कलाकार मौजूद है। यह गाना 2018 19 जुलाई के दिन इश्तर भोजपुरी नाम की यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था। इस गाने को अब तक 57 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।