इस एक्टर संग पिंक नाईटी पहन पलंग तोड़ती दिखीं Rani Chatterjee, मचा बवाल
भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी बोल्डनेस और हॉटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस रानी चटर्जी को इंस्टग्राम भी काफी एक्टिव देखा जाता है।
एक्ट्रेस अपने चाहने वालों के दिन आये दिन फोटो और वीडियो शेयर करती ही रहती हैं। रानी चटर्जी की अदाएं देख उनसे नजर हटाना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। MX Player की बहुचर्चित वेबसीरीज मस्तराम के आने के बाद रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा फेमस हो गई।
रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की टॉप अदाकारा हैं, उनकी अदा देख उनके चाहने वाले उन पर जान छिड़कते हैं। वह जितनी अच्छी डांसर हैं उतनी ही जबरदस्त एक्ट्रेस भी हैं। रानी ने भोजपुरी इंडस्टी को कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं।
इन्होंने फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला से डेब्यू किया था! इसी बीच रानी चटर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है।इस वीडियो में कपल का सुहागरात का सीन दर्शाया जाता है।
रानी चटर्जी का ‘लाइट बुताके लव के करे दा सुरुवात’ (Light Butake Love Ke Da Suruwat) दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।लोग इस गाने को बार – बार प्ले करके देखते हुए नजर आ रहे हैं।
इस गाने में रानी चटर्जी का दुल्हन बनी हुईं नजर आ रही हैं और एक्टर संग पलंगतोड़ रोमांस से तहलका मचाती हुईं भी दिख रही हैं।रानी चटर्जी की फिल्म ‘शिव रक्षक’ का यह गाना लोगों द्वारा बार – बार सर्च किया जा रहा है, तभी तो इसे अभी तक 9,20,423 से अधिक बार देखा जा चुका है।
रानी पिंक नाईट ड्रेस में बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं।उनकी हॉट अदाओं को देख इंटरनेट का तापमान भी बढ़ गया है। गाने में रानी अपनी कातिलाना अदाओं से एक्टर को रिझाती हुईं दिख रही हैं। गाने में आप देख सकते हैं कि एक्टर के साथ वह कभी ठुमके लगाती हैं, तो कभी रोमांस करना शुरू कर देती हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।