अपने ही फेवरेट गाने पर सपना चौधरी ने किया ऐसा गज़ब डांस, मच गई धूम
सपना चौधरी को आपने पहली बार डांस करते हुए कब देखा था? यह सवाल इसलिए कि हममें से जिसने भी उन्हें पहली बार जब भी देखा, एक बार तो सभी मानेंगे कि उनकी सारी परफॉर्मेंस में सबसे बेस्ट वाली वो होती है, जिसमें वो 'तेरी आख्या का यो काजल' पर थिरकना शुरू करती हैं।
सपना ने सैकड़ों बार इस गाने पर डांस किया है और हर बार धमाल मचता है। अब सपना एक नया डांस वीडियो आया है, जिसमें वह एक बार फिर अपने इसी सबसे फेवरेट गाने पर धमाल मचा रही हैं।
यूट्यूब पर 'सपना एंटरटेनमेंट' चैनल ने एक महीने पहले ही यह वीडियो अपलोड किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 145k से अधिक बार देखा जा चुका है। सपना का यह वीडियो दिल्ली से सटे हरियाणा के किसी गांव का है।
वह वहां एक सगाई समारोह में पहुंची थीं। नीले रंग के सलवार कुर्ते में सपना चौधरी का रूप जहां दमक रहा है, वहीं पूरा गांव हरियाणा की शान बढ़ाने वाली इस डांसर को देखने के लिए पहुंचा है।
सपना स्टेज पर पहुंचती हैं और जैसे ही 'तेरी आख्या का यो काजल' गाने की ट्यून बजती है, दर्शकों का भारी शोर सुनाई देता है। सपना भी अपने चाहने वालों के उत्साह को बनाए रखती हैं और अपने सबसे फेवरेट गाने पर धमाल डांस करने लगती हैं।
इस दौरान स्टेज के सामने बैठी भीड़ में कोई कूदने लगता है तो कोई डांस करने। वाकई हरियाणी गाने 'तेरी आख्या का यो काजल' पर सपना को डांस करते हुए देखना, अपने आप में एक अनूठा अनुभव है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।