sapna chaudhary :बैकलेस पहन फैंस पर कहर ढा रही सपना
Haryana News Post : sapna chaudhary Dance Video : सपना को आज कौन नही जानता हरियाणा में डांस की क्वीन कहा जाता है। जब भी सपना स्टेज पर डांस के लिए आती हैं तो लोग भी उनके साथ डांस करने लग जाते हैं।
Video :
तो चलिए आज हम आपको उनकी एक वीडियो को दिखाने जा रहे हैं जिसमें वो आपने फैंस पर कहर ढाती नजर आ रही हैं। आईए खबर में देखते हैं वीडियो। सपना ने हाल ही में लहंगा पहन सपना ने अपनी वीडियो को शेयर किया है जिसमें वो बैकलेस पहन लोगों के दिलों पर राज करती नजर आ रही हैं।
सपना के लहंगे की बात की जा ए तो वह पपल रंग का लहंगा है। सपना ने 'बाम्बे आला फेशन' गाने पर डांस कर वीडियो को शेयर किया है। इस दमदार गाने की बात की जाए तो यह तीन दिन पहले ही रिलीज हुआ है।
हाल ही में सपना को विवादों के बीच देखा गया जिसमें सपना की भाभी ने उन पर इल्जाम लगाए के वो उनके घर वालों से दहेज की मांग कर रहे हैं। उनकी बेटी होने पर उनके घर वालों नें कपडें गहने सब कुछ दिया लेकिन वो उनसे कार की मांग कर रहे हैं।
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।