Sapna Choudhary ने स्टेज से दिखाई अपनी जवानी, ताऊ बोला अब तो ‘बन्दुक चालेगी’
sapna choudhary dance : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हरियाणवी डांसर (Haryana Dance) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम काफी पुराना है।
सपना चौधरी(Sapna Choudhary) अपने सुपरहिट गाने और डांस के साथ लोगों का मनोरंजन करती रहती है।
लोग सपना चौधरी के बड़े दीवाने हैं, उनका कोई भी वीडियो और गाना जब भी रिलीज होता है तो लोग एक टक उनके वीडियो को देखने लग जाते हैं।
और बार-बार देखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि देशभर में उनके चाहने वाले की कोई संख्या नहीं है।
उनका हर एक गाना वायरल हो जाता है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गानों के बारे में बात करें तो उनका सबसे पहला गाना जो वायरल हुआ था।
उसका नाम है ‘तेरी आंखों का यो काजल’। इस गाने ने ही सपना को रातों रात स्टार बना दिया था।
सपना चौधरी के इस गाने पर 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज है। यह यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गानों में से एक है।
इस गाने ने हीं सपना चौधरी को देश भर में मशहूर किया था।अब इन दिनों सपना चौधरी का एक और गाना इंटरनेट की दुनिया में धूम मचा रहा है।
हम बात कर रहे हैं सपना चौधरी के गाने बंदूक चला के के बारे में Bandook Chalegi । इस गाने को सिंगर नरेंद्र बढ़ाना और पूनम गोस्वामी ने मिलकर गाया है।
यह गाना एल्बम बंदूक चलेगी से लिया गया है। इस गाने के लिरिक्स नरेंद्र बढ़ाना ने लिखे हैं।
इसका म्यूजिक संजय शर्मा ने दिया है। सपना चौधरी का वायरल होता यह गाना त्रिमूर्ति कैसेट नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
इस गाने के व्यूज के बारे में बात करें तो इस गाने को अब तक 17 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस गाने को को लगभग 7 लाख लोगों ने लाइक किया है। सपना चौधरी के बारे में बात करें तो उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता बिग बॉस 11 के घर में आने के बाद मिली थी।
हालांकि सपना चौधरी शो को जीत तो नहीं पाई थी। लेकिन उन्होंने अपने शानदार खेल से देश के सभी लोगों का दिल जीत लिया था।
Dussehra के अवसर पर Daughter को भेजें Wishes और बेटी भी दशहरे पर खुश हो जाएगी
Dussehra पर हिंदी में भेजें Wife को Messages और कहें हैप्पी विजय दशमी
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।