Sapna Chaudhary के बिंदास ठुमके देख महिलाओं को चढ़ी जवानी, सर्दी में दिलाया गर्मी का एहसास
सपना चौधरी (sapna chaudhary) आज के समय में जहां भी जाती हैं वहां लोगों की भीड़ पहले से भी देखने को मिलती है। सपना चौधरी (sapna chaudhary Video) के चाहने वाले आपको देश के हर कोनो में देखने को मिल जायेंगे।
सपना चौधरी को आज के समय में किसी पहचान की भी जरुरत नहीं है। सपना ने अपनी काबिलियत के दम पर एक अलग ही पहचान बना ली है। सपना चौधरी आज इस जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंच पाना किसी और हरियाणवी डांसर्स के लिए आसान नहीं है।
सपना चौधरी ने अपने जीवन में कठोर परिश्रम भी किया है। सपना (sapna chaudhary Dance Video) के डांस वीडियो वाकई देखने लायक होते हैं। सपना के एक – एक ठुमके पर खूब सीटियां बजती हैं।
सपना अपने हॉट अंदाज और नशीली आंखें से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हैं।सपना जब मंच पर पहुंचती हैं तो बूढ़े और जवान लड़कों का बुरा हाल हो जाता है। सपना के डांस को केवल चाचा और ताऊ ही नहीं बल्कि महिलाएं भी खूब देखना पसंद करती हैं।
इसी बीच उनका एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख उनके चाहने वाले बावले हुए जा रहे हैं।सपना स्टेज पर गहरे नीले रंग के सलवार सूट पहनकर खूब जलवे बिखेरती हुईं नजर आ रही हैं।
सीटियों और तालियों से माहौल एकदम बन गया है। हर तरफ केवल लोग सपना का नाम लेते हुए दिख रहे हैं। डांस देखने के साथ ही लोग अपने कैमरे भी हॉट वीडियो को कैद कर रहे हैं।
सपना बेहद ही ज्यादा हसीन लग रही हैं। इस वीडियो को ‘सपना एंटरटेनमेंट’ यूट्यूब चैनल पर उपलोड किया गया है। इस गाने को अभी तक 3,03,446 से अधिक बार देखा जा चुका है।इसे 27 मई 2023 को उपलोड किया गया था।
गाना ‘Jab Baje Raat Ke 12’ को Ram Diya Nitani ने अपनी आवाज दी है, जबकि गाने के बोल Ram Diya Nitani ने लिखें हैं और म्यूजिक से सजाया Vraj Studio Barwala ने।सपना सुपरहिट हरियाणवी गाने ‘जब बजे रात के 12’ पर गर्दा डांस करती हुईं नजर आ रही हैं।
सपना का अंदाज देखते ही बन रहा है। वह गजब की फुर्ती ने डांस कर रही हैं। सपना के ठुमके देख वहां मौजूद लोग भी मदहोश हुए जा रहे हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।