Seal 2: सील 2 ओटीटी की अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म, भूलकर भी न करें अकेले में देखने की गलती
Haryana News Post : Bollywood News : (Seal 2 Story) जब भी किसी ओटीटी या वेब सीरीज की बात हो उसमें बोल्ड सीन्स का तड़का ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। आजकल कई ऐसे ऑनलाइन ऐप है जिसमें बोल्ड वेब सीरीज की भरमार है लेकिन आज हम आपको ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं,
जो ओटीटी पर अब तक की सबसे बोल्ड सीरीज है। इस वेबसीरीज में ऐसे बोल्ड बेडरूम सीन्स हैं जिन्हें देखकर आप पानी पानी हो जाएंगे। आपको सलाह दी जाती है कि इस सीरीज को हमेशा अकेले में ही देखें। किसी के साथ इसे देखने की गलती बिलकुल ना करें
Read Also: Bollywood का ये ऐक्टर भी फिदा है इस IPS महिला पर
इस वेब सीरीज का नाम है- सील 2 (Seal 2)। यह वेबसीरीज सील का दूसरा सीजन है जिसमें पहले से भी कहीं ज्यादा हॉट सीन्स की भरमार हैं। 'सील 2' वेब सीरीज में आयशा कपूर और करण लीड रोल में हैं। इन दोनों ने जबरदस्त बोल्ड सीन्स दिए हैं। आयशा कपूर ने अपने हॉट अंदाज से कविता भाभी यानि अदाकारा कविता राधेश्याम को जमकर टक्कर दी है। आयशा की फिल्म में खूबसूरती देखने लायक है।
Seal 2 सीरीज साल 2021 में ओटीटी ऐप प्राइम शॉट्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज की कहानी न्यूली मैरिड कपल के इर्द-गिर्द है।अपनी नई शादीशुदा जिंदगी को भरपूर रोमांस के साथ जीते हैं। इस वेब सीरीज में रोमांस के अलावा बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का लगाया गया है वो भी पूरे हॉट अंदाज के साथ।
Read Also: 2023 Bollywood Movies list : जानिए 2023 में कौन-कौन सी फिल्में होंगी रिलीज?
सीरीज में इतने बोल्ड सीन्स हैं कि देखने वाले को भी शर्म आ जाए। इस सीरीज को बोल्ड बनाने के लिए हर तरह के मसाले का इस्तेमाल किया गया है।
सील 2 (Seal-2) देखने के लिए आपको ओटीटी (OTT) ऐप प्राइम शॉट्स डाउनलोउ करना होगा। हालांकि इसकी झलक तो आपको यूट्यूब पर भी देखने को मिल जाएगी। यूट्यूब पर सील 2 के कई वीडियोज मौजूद हैं जो आपको ये बता देंगे कि इस वेबसीरीज में बोल्ड सीन्स की किस कदर भरमार है।
यदि आप ओटीटी पर फिल्में देखते रहते हैं तो आपको पता ही होगा कि आय़शा कपूर इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड अदाकारी के लिए पहचानी जाती है। आयशा कपूर 'सील 2' में ही नहीं बल्कि अन्य कई वेब सीरीज में अपनी बोल्ड अदाकारी का जलवा बिखेरा है।
Urine Smell Causes : अगर आपके भी यूरिन से आती है बदबू, तो कहीं इन बीमारियों का संकते तो नहीं, जानिए
Momos Side Effects: जानिए सेहत के लिए क्यों नुकसानदायक है मोमोज का सेवन
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।