Amrapali को पिंक ड्रेस में देख Samar Singh ने पीछे से पकड़ा, फिर खूब किया रोमांस
Amrapali Dubey hot video : भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। सोशल मीडिया पर समर सिंह (Samar Singh) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
एक्टर के फैंस को उनकी फिल्म और गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है।
समर सिंह ने इंडस्टी को कई हिट फिल्में भी दी हैं। इसी बीच समर सिंह और और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक बेहद ही रोमांटिक गाना वायरल हो रहा है।
Amrapali को पिंक ड्रेस में देख Samar Singh ने पीछे से पकड़ा
भोजपुरी गाना ‘Patar Kamariya’ एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस गाने के वीडियो में समर सिंह और आम्रपाली आधी रात को रोमांस से लोगों की नींदे उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस रोमांटिक सॉन्ग को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
गाने के वीडियो आम्रपाली आधी पिंक आउटफिट पहनकर खूब अपनी कमरिया लचकाती हुईं नजर आ रही हैं।
गाने में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद भी किया जा रहा है। इस वीडियो को Samar Film Entertainment नाम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।गाने को अभी तक 8,60,271 से अधिक बार देखा जा चुका है और व्यूज का आकड़ा बढ़ता ही चला जा रहा है।
आपको बता दें कि इस गाने को Samar Singh, और Priyanka Singh ने एक साथ मिलकर गाया है, जबकि गाने के बोल Yadav Raj ने लिखें हैं और म्यूजिक दिया है Raushan Singh ने।
गाने में समर सिंह एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे पर खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।
गोरी नागोरी ने मचाया ऐसा बवाल कि बुजुर्गों के उड़े होश, सपना भी हुई फेल
स्टेज पर चढ़ Muskaan Baby ने मचा दिया ग़दर, सेक्सी डांस मूव्स देख लोगों के छूटे पसीने
भोजपुरी सॉन्ग ‘Patar Kamariya’
भोजपुरी सॉन्ग ‘Patar Kamariya’ को समर सिंह और आम्रपाली पर फिल्माया गया है। ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘Samaj Mein Parivartan’ का है।
जिसमें समर सिंह, आम्रपाली दुबे, संजय पांडे, प्रकाश जैस, केके गोस्वामी, राज प्रेमी, मनोज लाल यादव और अन्य अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं।इस गाने ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है।
वैसे आम्रपाली की जोड़ी को सबसे अधिक निरहुआ के साथ ही पसंद किया जाता है। इस जोड़ी ने अभी तक 30 फिल्मों से ही अधिक में काम किया है।
ये जोड़ी जब भी एक साथ पर्दे पर नजर आती है, तो बवाल मच जाता है। निरहुआ और आम्रपाली के रोमांस को खूब दर्शकों द्वारा पसंद भी किया जाता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।