1. Home
  2. Bollywood

Sunita Baby ने अपने डांस से किया कुंवारे लड़कों को घायल, फैंस भी हुए कंट्रोल से बाहर

Sunita Baby ने अपने डांस से किया कुंवारे लड़कों को घायल, फैंस भी हुए कंट्रोल से बाहर
सुनीता बेबी हरियाणवी गाना ‘काचे काट ले’ (Kaache kaat lein) पर जबरदस्त डांस स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं।

Sunita Baby Stage Haryanvi dance video : इस समय हरियाणवी डांसर्स (Hariyanvi Dancers) का लोगों बीच खूब जलवा देखने को मिल रहा है। आए दिन कोई ना कोई डांसर्स अपनी अदाओं से इस कदर जादू चलाती हैं कि हर कोई उनका फैन हो जाता हैं।

वहीं हरियाणा डांसर्स की बात करें तो इस समय सुनीता बेबी (Sunita Baby) काफी चर्चाओं में बनी है। सुनीता अपनी डांस से लोगों को हमेशा ही हैरान करती हैं। यही वजह है कि उनका कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहता है।

वहीं सुनीता के ठुमके को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और स्टेज पर इन्हें और इनके डांस को देख बेकाबू हो जाते है। वहीं सुनीता भी भीड़ को अपनी ओर खींचने में कभी पीछे नहीं रहती हैं।

इस बीच उनका एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है जिसमें वह एक बार फिर से कहर बरपा रही हैं।जिसे देख इनके फैंस एक बार फिर से इनपर अपना दिलों जान लूटा रहे हैं।वहीं ट्रेंड कर रहे इस डांस वीडियो की बात करें तो इसमें सुनीता बेबी हरियाणवी गाना ‘काचे काट ले’ (Kaache kaat lein) पर जबरदस्त डांस स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं।

वह अपने एक्सप्रेशन और ठुमको से लाखों लोगों को घायल कर रही हैं। कभी तो सुनीता अपने बालों से खेलती है तो कभी कमर को लचकाकर सामने बैठे दर्शको का दिल जीत रही हैं। इनके डांस को भी देख भीड़ मदहोश हुए जा रही हैं।

वहीं सुनीता के लटके झटकों को देखने के लिए लोगों की नजरें उन पर से हट नहीं रही है। इस वीडियो को आप Sonotek Ragni यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, जहां इसे जारी किया गया है।

वीडियो को अब तक 217k व्यूज मिल चुके हैं। जिस पर खूब धड़ाधड़ कॉमेंट भी किए जा रहे हैं। जहां सुनिता बेबी के तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। इन्हें स्टेज पर ऐसे मटकता हुआ देख लोगों की हार्टबीट बढ़ रही हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img