1. Home
  2. Bollywood

Amrapali की चोली में घुसा कीड़ा, निकालने के बहाने बेकाबू हुए Nirahua

Amrapali की चोली में घुसा कीड़ा, निकालने के बहाने बेकाबू हुए Nirahua
आधी रात आम्रपाली को तड़पता देख इनके फैंस भी इस गाने का खूब मज़ा लें रहे हैं।वहीं आप दर्शक इस रोमांटिक वीडियो को Nirahua Music World YouTube चैनल पर भी सर्च कर देख सकते हैं।

भोजपुरी सिनेमा जगत (Bhojpuri Cinema) की अदाकारा आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के वीडियोज और गाने हमेशा ही इंटरनेट पर सुर्खियों बटोरते रहते हैं। जब भी इनका कोई वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होता वह तेजी से जमकर वायरल होने लगता हैं।

वहीं इनके गाने अधिकतर निरहुआ (Nirahua) के साथ ही ट्रेंड करते हैं। इन दोनों को सदाबहार जोड़ी के रूप में देखा जाता हैं।वहीं इन दोनों जोड़ी का एक रोमांस भरा गाना इंटरनेट पर हर जगह धमाल मचा रहा है।

ये इसलिए भी चर्चाओं में बना हुआ है क्योंकि इन गानों में आम्रपाली अपने हॉटनेस का तड़का लगाती हुई नजर आ रही हैं। आम्रपाली दुबे का सालों पुराना गाना हमरा चोलिया में समाई (Humra Choliya mein samayi) इस वक्त सोशल मीडिया पर तगड़ा ट्रेंड कर रहा हैं।

इस वीडियो में आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Nirahua) एक रूम में सोते हैं। अचानक से एक कीड़ा आम्रपाली की चोली में घुस जाता हैं। उसे निकालने की कोशिश में वह निरहुआ को उठाती हैं। और देखते ही देखते ही एक्ट्रेस रोमांटिक हो जाती है।

आधी रात आम्रपाली को तड़पता देख इनके फैंस भी इस गाने का खूब मज़ा लें रहे हैं।वहीं आप दर्शक इस रोमांटिक वीडियो को Nirahua Music World YouTube चैनल पर भी सर्च कर देख सकते हैं। जहां इस वीडियो पर अभी तक 112 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

कई लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स भी किए गए हैं। इससे पता चलता है कि इस सॉन्ग वीडियो को इनके चाहने वाले हद से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ये गाना फिल्म Nirahua Hindustani का हैं। इस गाने को राजेश रजनीश और कल्पना ने अपनी आवाज में गया है।

हालांकि ऐसा का नहीं है ऐसे उनके कई गाने के वीडियो हैं जिन पर उनके फैंस का अच्छा खासा प्यार और दुलार भी मिला है लोगों द्वारा इन्हें इसलिए भी प्यार किया जाता है क्योंकि इनके अभिनय और फेस एक्सप्रेशन को देख लोग इन पर फिदा हो जाते हैं। और इस जोड़ी की केमिस्ट्री भी लोगों को बखूबी पसंद आती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img