अब लोन पर नहीं देना पड़ेगा ज्यादा पैसा, SBI ने दी बड़ी राहत वाली खबर

SBI Home Loan : देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई की तरफ से लोन लेने वालों को काफी बड़ी राहत प्रदान की है। बैंक के द्वारा नवंबर महीने में MCLR में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे लोन दाताओं को ज्यादा पैसा चुकाना नहीं पड़ेगा।
MCLR का सीधा सा संबंध लोन की ब्याज दरों से होता है। यदि इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होता है तो इसका प्रभा सीधा बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों की EMI पर पड़ता है।
SBI का नया एमसीएलआर
SBI की वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारी के अनुसार, ओवरनाइट MCLR 8 फीसदी, 1 महीने का MCLR 8.15 फीसदी, तीन महीने का MCLR 8.15 फीसदी, छमाही 8.45 फीसदी, 1 साल का एमसीएलआर 8.65 फीसदी और 3 साल का MCLR 8.75 फीसदी होता है। अधिकतर लोन 1 साल के एमसीएलआर से जुड़ें हुए होते हैं।
जानें क्या होता है एमसीएलआर
MCLR का पूरा नाम मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट है। ये सभी तरह के लोन जैसे पर्सनल लोन, होम लोन और कार लोन आदि के लिए बेंचमार्क के रूप में काम करती है।
साधारण लेंग्वेज में कहैं तो ये वह होती है जिनके नीचे बैंक लोन जारी नहीं करते हैंउदाहरण के तौर पर किसी भी बैंक में MCLR की दर 8.50 फीसदी है तो बैंक 8.50 फीसदी से कम ब्याज दर पर होम लोन, पर्सनल लोन या फिर कार लोन जारी नहीं करेंगे।
SBI का कारोबार
SBI देशा का सबसे बड़ा बैंक है बैंक की तरफ से तकरीबन 30 लाख से ज्यादा देश के परिवारों को होम लोन दिया गया है। बैंक का होम लोन पोर्टफोलियो 6.53 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, SBI का होम लोन में बाजार शेयर 33.4 फीसदी और कार लोन में 19.5 फीसदी है। SBI की देशभर में 22 हजार 405 से ज्यादा शाखाएं है। बैंक के पास 65627 एटीएम का बड़ा नेटवर्क भी है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।