1. Home
  2. Career

Bihar SI Bharti 2025 के लिए अंतिम तिथि क्या है? जानें कैसे करें आवेदन?

Bihar SI Bharti 2025 के लिए अंतिम तिथि क्या है? जानें कैसे करें आवेदन?
Bihar SI Bharti 2025: पुलिस सरकारी नौकरी के लिए bpssc.bihar.gov.in पर आवेदन करें, अंतिम तिथि देखें और यहां आवेदन कैसे करें?

Bihar SI Bharti 2025 Police Sarkari Naukri: अगर आप पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। बिहार पुलिस अधीनस्थ आयोग ने एक्साइज सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी 27 फरवरी 2025 से शुरू हो चुका है.

बीपीएससी के माध्यम से ये भर्तियां मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए जारी की गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएसएस सी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 27 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले एसआई पदों के लिए निर्धारित योग्यता की जांच अवश्य कर लें।

Bihar SI Bharti 2025: शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा

बिहार पुलिस एसआई पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. 

पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी.

कौन आवेदन कर सकता है

सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए 20 से 37 साल तक का कोई भी पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। 

पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर निषेध विभाग पर क्लिक करें। उम्मीदवार पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके और निर्धारित शुल्क का भुगतान करके पंजीकरण कर सकते हैं।

अब आवेदन पत्र भरें पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरकर फॉर्म पूरा करें।

इसके बाद व्यू एप्लिकेशन स्टेटस पर क्लिक करके फॉर्म की स्थिति जांच लें और उसका प्रिंट आउट ले लें।

HP Board Exams 2025: बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img