Indian Army Agniveer Recruitment 2025: अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि अब 11 मार्च 2025

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 Registration date: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि अब 8 मार्च 2025 की जगह 11 मार्च 2025 कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि इस बार एक साथ दो पदों पर आवेदन करने को लेकर प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।
दरअसल इस बार जनरल ड्यूटी, टेक्नीशियन, ट्रेड की दो कैटेगरी और ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army Agniveer Recruitment 2025: योग्यता
अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) के लिए 45% अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक होना जरूरी है। लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले अभ्यर्थियों को भी ड्राइवर भर्ती में वरीयता दी जाएगी।
अग्निवीर टेक्निकल
फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश विषयों में 50% अंकों (कुल मिलाकर) के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक होने चाहिए।
अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल
किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास। प्रत्येक विषय में 50% अंक होना अनिवार्य है। इंग्लिश और मैथ्स/अकाउंट्स/बुककीपिंग में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। अग्निवीर क्लर्क और स्टोरकीपर श्रेणी के पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।
अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदक के सभी विषयों में 33% अंक होने चाहिए। महिला मिलिट्री पुलिस के लिए 45% अंकों के साथ 10वीं पास। प्रत्येक विषय में 33% अंक होना अनिवार्य है।
Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली जॉब्स, अभी करें आवेदन
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।