Asia Cup 2023 में Ajinkya Rahane पाकिस्तान के उड़ा सकता है होश

Ajinkya Rahane in asia cup: आईपीएल 2023 के 16वें संस्करण का फाइनल मुकाबला 28 मई 2023 को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून 2023 तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेलेगी। इसके तुरंत बाद भारत को एशिया कप खेलना है। जिसमें भारत की भिड़ंत पाकिस्तान टीम से भी होनी है। ऐसे में एक भारतीय खिलाड़ी पाक के गेंदबाजों पर भारी पड़ सकता है। तो चलिए जानेंगे उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में।
सीएसके का ये खिलाड़ी पाक का बनेगा काल
जिस धुरंधर खिलाड़ी की हम बात करने जा रहे हैं वो आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की तरफ से खेलने वाले अजिंक्य रहाणे हैं। आईपीएल 2023 सीजन के अभी तक हुए मुकाबलों में अजिंक्य ने 199.04 रन की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 5 मैचों में उन्होंने 209 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर उन्हें एशिया कप खेलना का मौका टीम इंडिया की तरफ से मिलता है, तो वह गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
अजिंक्य का इंटरनेशनल करियर
अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम की तरफ से 90 वनडे मुकाबलों में 2962 रन बनाए हैं। उन्होंने 24 अर्धशतक और 3 शतक भी लगाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 111 रन रहा है। वहीं अगर टी20 की बात की जाए तो 20 मैचों में 375 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम एक अर्धशतक शामिल है। आईपीएल में रहाणे ने 163 मैचों में 4283 रन बनाए है। इसमें 30 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं।
बेहतरीन बल्लेबाजी की
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर)और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच बीते कल 23 अप्रैल को आईपीएल 2023 के 33वें मैच में अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। रहाणे ने 244.83 के घातक स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ रन बनाए। उन्होंने 29 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के निकले।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।