1. Home
  2. Cricket

Ajit Agarkar Records: अजित अगरकर बने इंडियन क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर, उतार चढ़ाव के बीच इंटरेस्टिंग है उनकी कहानी

Ajit Agarkar Records: अजित अगरकर बने इंडियन क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर, उतार चढ़ाव के बीच इंटरेस्टिंग है उनकी कहानी
Ajit Agarkar biography in Hindi: 45 साल के अजीत अगरकर का नाम इस इस पद के लिए सबसे आगे चल रहा था। अजीत अगरकर दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का सदस्य थे और वो हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ बतौर असिस्टेंट गेंदबाजी कोच काम कर रहे थे।

 Cricket News in Hindi: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर (Ajit Agarkar) को टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी का नए चेयरमैन बनाया गया है। मंगलवार रात को BCCI ने इसका ऐलान किया और कहा कि अजीत अगरकर को टेस्ट मैचों में सीनियरिटी के आधार पर चीफ सिलेक्टर बनाया गया है।

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे

 

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के क्रिकेट‍िंग कर‍ियर में कई तरह के कंट्रास्ट रहे हैं। अजित अगरकर 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के 2 मैचों में 15 रन और एक विकेट लिया था। बता दें कि साउथ अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।

लॉर्ड्स के मैदान में लगाया शतक

अगरकर (Ajit Agarkar) ने लॉर्ड्स के मैदान में हुए टेस्ट मैच में शतक लगाया है। हालांकि वहीं लगातार 0 पर आउट होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम है। अजीत अगरकर ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ 1999-2000 के दौरे में लगातार पांच टेस्ट इनिंग्स में शून्य पर पैवेलियन लौटे थे।

इससे पहले मुंबई की रणजी टीम में शानदार परफॉरमेंस कर टीम इंडिया में पहुंचे अजीत अगरकर की वनडे क्रिकेट में शुरुआत बेहद शानदार रही थी। 1 अप्रैल 1998 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ कोच्च‍ि में ODI डेब्यू किया था। इसके बाद वो जो भी ODI मैच में खेलते थे, उसमें विकेटों की झड़ी लगा देते थे।

30 जून थी आवेदन की अंतिम तारीख

जानना जरूरी है कि BCCI में चीफ सेलेक्टर पद के ल‍िए आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून थी। इस पद के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का नाम सबसे आगे चल रहा था। अगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 58 विकेट, 288 विकेट और तीन विकेट अपने नाम किए थे।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img