1. Home
  2. Cricket

IPL नियमों के उल्लघंन पर Virat Kohli पर बीसीसीआई ने लगाया जुर्माना

IPL नियमों के उल्लघंन पर Virat Kohli पर बीसीसीआई ने लगाया जुर्माना
IPL code of conduct: विराट कोहली पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जुर्माना लगा दिया है। बता दें ये जुर्माना इसलिए लगा, क्योंकि विराट ने सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल नियमों का उल्लंघन किया है।

IPL News: आईपीएल के 16वें सीजन का 24वां मैच बीते 17 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम को 07:30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)के बीच खेला गया था। इस मैच में  आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला सीएसके के खिलाफ नहीं चला। और टीम हार गई। 
 
विराट पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा

आईपीएल की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है कि आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली पर सीएसके के खिलाफ आईपीएल 2023 के मैच में आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है।

आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है। ऐसे में इस पर आगे कोई सुनवाई नहीं होगी। लेकिन उनको मैच फीस का 10 फीसदी जुमार्ना देना होगा। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं आई है कि किस वजह से विराट कोहली पर जुर्माना लगाया गया। इस मैच में विराट कोहली ने 4 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए थे और वे आकाश सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए थे।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img