World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने शुरू की तैयारी, इन 10 स्टेडियम पर खर्च होंगे 500 करोड़ रुपए

Cricket News in Hindi, BCCI gave 500 crore to upgrade 10 stadiums: इस बार वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी पूर्ण रूप से भारत कर रहा है। ICC ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। वहीं BCCI ने भी वर्ल्ड कप को लेकर कमर कस ली है। टूर्नामेंट के सभी मैच 10 स्टेडियम में होंगे।
इनमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता के मैदान शामिल हैं। वहीं हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जाएंगे। वहीं इन 10 स्टेडियम के रखरखाव और तैयारियों के लिए BCCI ने 500 करोड़ रुपए खर्चने की तैयारी कर ली है। हर एक स्टेडियम को 50 करोड़ रुपये मिलेंगे।
39 दिन में होंगे 48 मुकाबले
5 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच 39 दिनों तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप के दौरान फाइनल समेत कुल 48 मैच होंगे। सभी मुकाबले 10 वेन्यू पर खेले जाएंगे। बता दें कि वनडे वर्ल्ड की मेजबानी भारत पहली बार पूर्ण रूप से कर रहा है। बीसीसीआई ने इन सभी 10 स्टेडियम को तैयार करने के लिए 500 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। भारतीय बोर्ड ने सभी 10 स्टेडियम के इन्स्फ्रास्ट्रक्चर को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी में तब्दील करने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी कर ली है। इसके तहत हर एक स्टेडियम को सुधार के लिए 50-50 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला यानि भारत और पाकिस्तान के बीच मैव 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
वानखेड़े स्टेडियम सजेगा नई LED लाइट्स से
गौरतलब है कि 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। उस दौरान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को शिकस्त देकर खिताब जीता था। अब करीब 12 साल बाद इसी मैदान पर फिर से वर्ल्ड कप मैच खेले जाएंगे। इन मुकाबलों के लिए स्टेडियम में कॉरपोरेट बॉक्स और टॉयलेट्स में सुधार किया जाएगा। साथ ही मैदान पर नई एलईडी लाइट्स भी लगाई जाएंगी।
किस स्टेडियम में क्या होगा जीर्णोद्धार
राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अभी टिकट सिस्टम, फैन्स की सीट और टॉयलेट को लेकर समस्या जारी है। इसके चलते वर्ल्ड कप 2023 से पहले इन सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वर्ल्ड कप के कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल भी शामिल है। इन मैचों के लिए इस स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए ड्रेसिंग रूम को अपग्रेड किया जाएगा।
चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भी LED लाइट्स लगाई जाएंगी। साथ ही लाल मिट्टी की दो पिच तैयार करने पर भी काम किया जाएगा। यहां स्टेडियम में भी 5 मैच होंगे। इसमें 8 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाना है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL 2023 के कुछ मैच हुए थे। तब यहां पिच काफी स्लो थी। जिस पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल दिख रहा था। अब इस मैदान पर वर्ल्ड कप को देखते हुए नई पिचों का निर्माण किया जाएगा।
हिमाचल के धमर्शाला स्टेडियम में 6000 मीटर पाइप बिछाकर पानी बाहर निकालने वाला ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है। स्कॉटलैंड की एक प्रयोगशाला में टेस्ट की गई नदी की रेत और बजरी का उपयोग आउटफील्ड पर किया गया है।
पुणे के खुले स्टेडियम में वर्ल्ड कप से पहले ज्यादातर हिस्सों में छत का निर्माण किया जाएगा। जबकि सा सुथरे टॉयलेट, अच्छी सड़क और पार्किंग स्पेस पर भी काम किया जाएगा। बाकी लाइट्स पर भी थोड़ा काम होना है।
बीसीसीआई बाकी 7 वेन्यू अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद को भी 50-50 करोड़ रुपये देगी। यहां मैनेजमेंट छोटी-छोटी समस्याओं पर काम करके वर्ल्ड कप के लिए इन स्टेडियम में शानदार बनाना चाहेगा। बता दें कि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।