IPL Facts: इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े रिकॉर्ड्स और क्या है इसकी खासियत

IPL facts and records: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम 18 अप्रैल 2008 को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)और और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला गया था। बीते दिन मंगलवार (18 अप्रैल 2023) से आईपीएल को 15 साल हो गए। 2008 के मैच में केकेआर ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन का स्कोर बनाया था। वहीं आरसीबी की पूरी टीम 15.1 ओवर में महज 82 रन पर ढेर हो गई थी।
15 आईपीएल ट्रॉफियां 7 कप्तानों के नाम
आईपीएल में 5 ट्रॉफियां रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी नाम 4 ट्रॉफियां हैं। गौतम गंभीर अपनी अगुआई में दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बना चुके हैं। शेन वार्न, एडम गिलक्रिस्ट, डेविड वार्नर और हार्दिक पंड्या एक-एक बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं। कुल मिलाकर अब तक 7 कप्तानों ने आईपीएल की 15 ट्रॉफियां अपने नाम की हैं।
कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन
इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा 6844 रन विराट कोहली के नाम हैं। आईपीएल में अब तक 4 बल्लेबाज विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वार्नर और रोहित शर्मा 6000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा ने 18 अप्रैल 2023 को अपना 6000वां आईपीएल रन पूरा किया।
8 बल्लेबाजों के नाम 200 से ज्यादा छक्के
बता दें जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से 8 अलग-अलग बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। इस सूची में क्रिस गेल, एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, कीरोन पोलार्ड और डेविड वार्नर शामिल हैं। आईपीएल में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 10 बार शतकीय साझेदारियां की हैं। दोनों ने साल 2016 में 229 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप बनाई थी। आईपीएल 2008 से अब तक 14 मुकाबले टाई रहे।
क्रिस के नाम सबसे ज्यादा शतक
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। दूसरे नंबर में विराट कोहली हैं। कोहली अब तक 5 शतक लगा चुके हैं। एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से विराट कोहली और जोस बटलर के नाम है। कोहली और बटलर एक सीजन 4-4 शतक लगा चुके हैं।
13 गेंदबाजों के नाम पर्पल और 12 बल्लेबाजों के नाम ऑरेंज कैप
15 साल में आईपीएल में 13 गेंदबाजों ने पर्पल कैप पर कब्जा किया है। ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 बार किया है। वहीं 12 बल्लेबाजों ने आॅरैंज कैप पर कब्जा जमाया है। डेविड वार्नर 3 बार ऑरेंज कैप पर कब्जा कर चुके हैं। क्रिस गेल और केएल राहुल 2-2 बार उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 9 बार फाइनल में पहुंची है। चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा बार खिताबी मुकाबले तक पहुंचने वाली टीम है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।