1. Home
  2. Cricket

Cricket News: इन खिलाड़ियों ने संन्यास की उम्र में डेब्यू करके सबको किया हैरान

Cricket News: इन खिलाड़ियों ने संन्यास की उम्र में डेब्यू करके सबको किया हैरान
Cricketers who made their international debut at the age of retirement: आज इस लेख में हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा तो अधिकतर लोगों ने उन्हें उम्र का उलहाना दिया। लेकिन उन्होंने खेल में अपना ऐसा हुनर दिखाया कि सब चकित रह गए।
Cricketers who made their international debut at the age of retirement: ​​​​हुनर कोई भी हो वो व्यक्ति के उम्र का मोहताज नहीं होता। लेकिन स्पोर्ट्स एक ऐसा फील्ड है, जहां व्यक्ति के शरीर और उम्र दोनों को तवज्जों मिलती है।

सूर्यकुमार यादव 

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 2010 में अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने से की थी। मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्होंने आईपीएल में क्रिकेट की शुरूआत की।

लेकिन इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में स्थान नहीं मिला। उसके बाद 30 साल की उम्र में सूर्यकुमार यादव ने आखिर कार इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गई एक सीरीज में जगह बनाई।

यादव ने अपने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में मैन आफ द मैच का अवार्ड भी अपने नाम किया। अब सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा हैं।

हर्षल पटेल 

घरेलू क्रिकेट में साल 2009 में कदम रखने वाले हर्षल पटेल को 31 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी उनको जगह नहीं मिला।

फिर आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करते देखकर हर्षल पटेल को टीम में खेलने का चांस मिला। 31 साल के इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के विरुद्ध मौका मिला था।

पाकिस्तान के इमरान ताहिर 

विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक इमरान ताहिर ने 1998 में अंडर 19 विश्व कप में पाकिस्तान कि ओर से मैच खेला था। वहां कोई विशेष मौका नहीं मिलने के बाद इस खिलाड़ी ने काउंटी क्रिकेट इंग्लैंड में जाकर खेलना शुरू कर दिया।

फिर इमरान को वहां भी खास सफलता नहीं मिली। अब वो साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। उनको 2011 में भी साउथ अफ्रीका में विश्व कप स्क्वाड में मौका मिला था।

न्यूजीलैंड के ड्वेन कॉनवे 

न्यूजीलैंड की टीम की ओर से आतिशी पारी खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज डेवोन कन्वे ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत साउथ अफ्रीका से की थी।

लेकिन कुछ राजनीतिक कारणों से उनको नेशनल टीम में ना जाने के बाद इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड का रुख कर लिया। 2017 में कॉनवे ने 26 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया।

जिसके बाद कॉनवे के अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें 2020 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 30 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।

ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी 

क्रिकेट प्रेमियों के लिए माइकल हसी का नाम अनजाना नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर माइकल हसी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 15 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं। जिसके बाद उनको टीम में स्थान प्राप्त हुआ।

लगभग 10 साल से भी ज्यादा समय से इंतजार करने के बाद जाकर माइकल को 30 साल की आयु में वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और 28 साल की उम्र में इंटेरनेशनल टेस्ट क्रिकेट खेलने का अवसर मिला।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img