Cricket Team Players Career: जानिए भारतीय टीम के ये खिलाड़ी क्रिकेट जगत से क्यों हुए बाहर

Cricket Team Players Career: क्रिकेट की दुनिया में टीम के कप्तानों को कई बार खिलाड़ियों के बनते और बिगड़ते करियर के लिए जिम्मेदार माना जाता है। टीम इंडिया से अचानक पत्ता कटने के बाद अभी तक इन 4 खिलाड़ियों के साथ किए गए व्यवहार पर अभी तक लोग सवाल उठाते हैं।
बता दें टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिसका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में खत्म हो गया। तो आइए जानेंगे उन खिलाड़ियों के बारे में।
मनोज तिवारी
क्रिकेटर मनोज तिवारी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री कर ली थी। मनोज ने साल 2008 में वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था।
इस मैच में मनोज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने 12 वनडे मैचों में गेंदबाजी करते हुए 26.09 की औसत से मात्र 287 रन ही बना सके।
जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 104 रन ही रहा। मनोज तिवारी ने साल 2011 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया। लेकिन 3 मैचों में ही वह ड्रॉप हो गए।
अमित मिश्रा
अमित मिश्रा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए गेंदबाजी की। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अमित ने डेब्यू किया था। अमित मिश्रा ने 22 टेस्ट मैचों में 76 विकेट्स चटकाए।
वहीं अमित मिश्रा ने वनडे में साल 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। अमित मिश्रा ने 36 वनडे मैचों में 4.73 इकोनॉमी की से 64 विकेट्स झटके।
अमित मिश्रा ने 10 टी20 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए। लेकिन यह खिलाड़ी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहा जिन्हें कप्तानों ने पर्याप्त मौके नहीं दिए।
बता दें उस समय के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें वह मौके नहीं दिए जो अमित मिश्रा को मिलने चाहिए थे।
वरुण आरोन
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज वरुण आरोन का क्रिकेट करियर भी अब अंत के कगार पर ही है। आरोन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 63 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 167 विकेट्स अपने नाम किए हैं।
इस प्रदर्शन के कारण वरुण को भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री मिली। लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए।
साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। वरुण आरोन ने 9 टेस्ट मैचों में 18 विकेट्स चटकाए हैं। वरुण आरोन ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।
वरुण आरोन ने 9 वनडे मैचों में 11 विकेट्स चटकाए है। वरुण को साल 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम से ड्रॉप किया गया और आज तक दोबारा वापसी का अवसर नहीं मिला।
अंबाती रायडू
असल में 2019 वर्ल्ड कप के टीम चयन के समय चयनकतार्ओं ने अंबाती रायडू को बतौर कवर प्लेयर चुना था। लेकिन पहले शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुलाया गया।
फिर ऑलराउंडर विजय शंकर की इंजरी के बाद मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड से बुलाया गया। लगातार 2 बार अंबाती रायडू को नजरअंदाज कर दिया गया।
हालांकि मयंक अग्रवाल को 2019 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया। लेकिन वह 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे थे।
विराट कोहली ने उन्हें नजर अंदाज किया। शायद इसी बात को दिल पर लेते हुए उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी।
बता दें भारतीय क्रिकेट टीम जिस समय इंग्लैंड एंड वेल्स में 2019 वर्ल्ड कप में विजयरथ पर सवार थी। उस समय भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने संन्यास ले लिया।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।