1. Home
  2. Cricket

Dharamshala IPL 2023 Tickets: धर्मशाला में 17 और 19 मई को मैच, जानिए कितना महंगा मिलेगा टिकट

Dharamshala IPL 2023 Tickets: धर्मशाला में 17 और 19 मई को मैच, जानिए कितना मंहगा मिलेगा टिकट
IPL 2023 in Dharamshala: धर्मशाला में आईपीएल 2023 के दो मैच होने हैं। पहला मैच 17 मई और दूसरा 19 मई को है। यहां मैच देखने के लिए टिकट कैसे, कब और कहां मिलेंगे, आइए जानते हैं।

Dharamshala IPL 2023 Tickets: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल 2023 के दो मैच (64वां और 66वां) खेले जाने हैं।

पहला मैच 17 मई 2023 बुधवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच। वहीं दूसरा मैच 19 मई 2023 शुक्रवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।

बता दें क्रिकेट प्रेमियों को धर्मशाला में मैच देखने के अब टिकट महंगे मिलेंगे। क्योंकि टिकटों की मांग के चलते फ्रैंचाइजी ने टिकटों के दाम बढ़ा दिया है। तो चलिए जानेंगे कौन सा टिकट कितने में पड़ेगा दर्शकों को।

फ्रैंचाइजी ने टिकटों में इतनी की बढ़ौतरी

17 और 19 मई को धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों को देखने के लिए टिकटों की डिमांड बढ़ गई है जिसके लिए फ्रैंचाइजी ने चुपचाप टिकटों की कीमत बढ़ा दी है।  

इस समय ऑनलाइन टिकट बिक्री में 1,000 रुपये वाले वेस्ट स्टैंड-2 और ईस्ट स्टैंड-2 में टिकट 1,500 रुपये में मिल रहा है।

850 रुपये वाले नॉर्थ -2 (लेवल-1) का टिकट भी 1,500 रुपये में मिल रहा है।

वहीं 1,200 रुपये वाले नॉर्थ-1 स्टैंड और नॉर्थ-2 स्टैंड का टिकट अब 1,750 रुपये में ऑनलाइन मिल रहा है।

स्टेडियम में आईपीएल मैचों के दौरान करीब 19 हजार टिकटों की सेल की जाएगी। वहीं अभी तक कई स्टैंड की टिकट सेल हो चुकी है। 

शुरू में यह थी कीमत

वेस्ट स्टैंड-3  का टिकट 750 रुपये था। ईस्ट स्टैंड-1  का टिकट  750 रुपये। नॉर्थ-1 (लेवल-1) का टिकट  850 रुपये।

नॉर्थ -2 (लेवल-1) का टिकट 850 रुपये। वेस्ट स्टैंड-2 का टिकट 1,000 रुपये। नॉर्थ वेस्ट स्टैंड का टिकट1,000 रुपये।

ईस्ट स्टैंड-2 का टिकट 1,000 रुपये। वेस्ट स्टैंड-1 का टिकट 1,200 रुपये। नॉर्थ-1 स्टैंड का टिकट 1,200 रुपये। नॉर्थ-2 स्टैंड का टिकट 1,200 रुपये।

ईस्ट स्टैंड-3 का टिकट 1,200 रुपये। पवेलियन टैरेस का टिकट 2,250 रुपये। नॉर्थ पवेलियन स्टैंड का टिकट 2,250 रुपये में मिल रहा था।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img