1. Home
  2. Cricket

Duleep Trophy 2023: निशांत सिंधु ने दिलीप ट्रॉफी में शतक ठोक कर छुड़ाए गेंदबाज़ों के पसीने

Duleep Trophy 2023: निशांत सिंधु ने दिलीप ट्रॉफी में शतक ठोक कर छुड़ाए गेंदबाज़ों के पसीने
Nishant Sindhu Century: निशांत सिंधु ने अपनी टीम नॉर्थ ज़ोन के लिए ज़बरदस्त बल्ल्बाज़ी करते हुए शतक जड़ डाला। निशांत की इस पारी में 17 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

Cricket News in Hindi, North Zone vs North Zone East Zone: दिलीप ट्रॉफी 2023 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला नॉर्थ ज़ोन और नॉर्थ ईस्ट ज़ोन की टीमों के बीच खेला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक नॉर्थ ज़ोन की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 445 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था। 

निशांत की बल्लेबाज़ी के सब कायल

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में निशांत के अलावा सलामी बल्लेबाज़ ध्रुव शोरे ने भी शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।

वहीं, अगर निशांत सिंधु की बात की जाए तो वह इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं।

दिलीप ट्रॉफी के इस क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नॉर्थ ज़ोन ने दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक 7 विकेट खोकर 445 रन बना लिए थे।

अपनी टीम की तरफ से निशांत सिंधु नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने आए थे। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 225 गेंदों का सामना करते हुए 139 रन बना लिए थे।

इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के लगाए। आईपीएल में निशांत चेन्नई सुपर किंग्स के दल का हिस्सा हैं। हालांकि, उन्हें अब तक डेब्यू करने का मौक़ा नहीं मिल सका है।

इससे पहले, नॉर्थ ज़ोन के लिए ध्रुव शोरे और प्रशांत चोपड़ा पारी का आगाज़ करने आए। ध्रुव ने शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए शतक बना डाला।

उन्होंने 211 गेंदों का सामना करते हुए 135 रनों की पारी खेली। उनकी इस शतकीय पारी में 22 चौके शामिल थे।

चोपड़ा 68 गेंदों का सामना करते हुए महज़ 32 रन ही बना सके। इसके बाद नॉर्थ ज़ोन की बल्लेबाज़ी कुछ ख़ास नहीं रही, फिर निशांत सिंधु ने गज़ब की पारी खेलते हुए अपनी टीम को विशाल स्कोर की तरफ ले गए।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img