IND VS BAN: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की अग्नि परीक्षा, बदलनी होगी जीत के लिए रणनीति

ICC World Cup 2023 : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम के लिए बहुत ही वरदान साबित होने जा रहा है, क्योंकि मेजबानी में रोहित एंड कंपनी की कड़ी परीक्षा है। धोनी युग में भारतीय टीम ने करीब 12 साल पहले मेजबानी करते हुए वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था।
अब रोहित शर्मा को भी एक बड़ा टूर्नामेंट भारत की झोली में डालने की दरकार है। वैसे भी एशिया कप को छोड़ दिया जाए तो रोहित की कप्तानी में कोई भी बड़ा टूर्नामेंट इंडिया की टीम नहीं जीत सकी है। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ-साथ की खिलाड़ियों के फ्यूचर की परीक्षा इसी टूर्नामेंट में होनी है।
टीम इंडिया को बदलाव से होगा फायदा
अपनी बल्लेबाजी से देश ही नहीं दुनियाभर में पहचान बनाने वाले विराट कोहली का नंबर तीन से नीचे खेलने के लिए बुलाया जाएगा तो यह फैसला चौंकाने वाला होगा। इता ही नहीं यह बदलाव भारतीय टीम के लिए वरदान भी साबि हो सकता है।
इसकी वजह कि बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया का अगला मैच न्यूजीलैंड से खेला जाना तय है। 22 अक्टूबर को ये मैच होगा, जहां धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी।
अभी तक खेले गए तीन मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है, लेकिन अभी तो बहुत कुछ बाकी है, जिसके लिए रणनीतिक तौर पर भी तैयार रहने की जरूरत होगी। भारतीय टीम को अगला मैच 19 अक्टूबर यानी बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।
यह मैच बांग्लादेश के पुणे में खेला जाना तय माना जा रहा है। माना जा रहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा में इस मैच में बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
बांग्लादेश को हल्के में लेना होगा गलत
भारतीय क्रिकेटी टीम बांग्लादेश को हल्के में कतई नहीं लेगी, क्योंकि साल 2007 के वर्ल्ड कप में इसी ने इंडिया को बाहर का रास्त दिखाया था। बांग्लादेश के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाजों की भरमार है। दूसरी ओर अब बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम टॉप ऑर्डर में कुछ बदलाव कर सकती है।
खेले गए तीनों मुकाबलों में अभी तक रवींद्र जडेजा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को हाथ खोलने का मौका नहीं मिला है। अब ऐसे में माना जा रहा है कि अगले मुकाबले में रोहित शर्मा दोनों ही बल्लेबाज को ऊपर खेलने का मौका दे सकते हैं।
अगर ऐसा हुआ तो फिर विराट कोहली और केएल राहुल की नीचे बुलाया जा सकता है। वैसे अभी आधिकारिक रूप से कुछ बल्लेबाजी क्रम को लेकर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन मीडिया की खबरों में बड़ा दावा किया जा रहा है।
World Cup 2023 जीतने को दम लगा रही टीम इंडिया Semifinal में पहुँचने के लिए करना होगा ये करिश्मा
Cricket के Olympic में शामिल करने पर शुभमन गिल उत्साहित, बोले भारत के लिए जीतेंगे गोल्ड
World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शाहीन अफरीदी, अब्दुल्ला शफीक और उसामा मीर को वायरल
World Cup: सुरेश रैना ने रोहित शर्मा की तारीफ में कही ये बात, कहा धोनी जैसा दम है
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।