IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे में टीम इंडिया में दिख सकती हैं बेंच स्ट्रेंथ, इन युवा खिलाड़ियों को किस्मत अजमाने का शानदार मौका

Cricket News, IND vs WI Schedule: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी है। इस हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लगातार दो फाइनल बनने वाली टीम बन गई है। इतना ही नहीं, टीम इंडिया ने पिछले 10 साल में 9 फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले हैं लेकिन एक भी नहीं जीता। जिस कारण टीम इंडिया को इन दिनों भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
टेस्ट सीरीज में इन्हें मिल सकता है अवसर
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की एंट्री हो सकती है।
इतना ही नहीं, जायसवाल और मुकेश तो WTC फाइनल के लिए बतौर स्टैंडबाय प्लेयर लंदन गए थे। वहीं सरफराज खान की बात करें तो उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।
सरफराज खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 79.65 के औसत से 3505 रन बना चुके हैं।
रिंकू को भी मिल सकता है मौका
वहीं टी20 सीरीज की बात करे तो हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं। हाल ही में हुए आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह का टी20 टीम में सिलेक्शन हो सकता है।
इन दोनों खिलाड़ियों ने पूरे सीजन में शानदार क्रिकेट खेली और दबाव में भी धैर्य नहीं खोया। आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे।
रिंकू इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। रिंकू ने 14 मैचों में 59.25 के एवरेज से 474 रन बनाए थे। इनके अलावा पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को भी टी20 टीम में जगह मिल सकता है।
वनडे टीम में बदलाव होने की उम्मीद कम
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ खास बदलाव होने की उम्मीद कम है। दरअसल, इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में चुने जाने के दावेदार हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में शुभमन गिल के साथ ही तीसरे ओपनर के तौर पर ईशान किशन को जगह मिलने की संभावना है। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव (श्रेयस की अनुपस्थिति में), हार्दिक पंड्या जैसे प्लेयर्स तो टीम का हिस्सा होंगे ही।
जानना जरूरी है कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया पहले दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित होगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात की जाए तो यह 27 जुलाई से शुरू होगी, वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से आयोजित की जाएगी।
वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल
पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।