1. Home
  2. Cricket

IND Vs WI Records: वेस्टइंडीज में भारत ने 51 में से जीते हैं सिर्फ 9 टेस्ट मैच, क्या इस बार होगा आंकड़ों में सुधार

IND Vs WI Records: वेस्टइंडीज में भारत ने 51 में से जीते हैं सिर्फ 9 टेस्ट मैच, क्या इस बार होगा आंकड़ों में सुधार
IND Vs WI: आंकड़ों के हिसाब से भारत का वेस्टइंडीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अब तक खेले 51 टेस्ट में भारत को सिर्फ 9 जीत ही मिली है। इसका मतलब टीम ने सिर्फ 17 फीसदी टेस्ट ही वेस्टइंडीज में जीते। हालांकि, यह भी सच है इस सदी में भारत ने टेस्ट फॉर्मेट में वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि क्या इस बार आंकड़ों में सुधार होगा?

Cricket News in Hindi, IND Vs WI Records: टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज की शुरूआत करेगी। यह दौरा 13 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेल जाएंगे।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2019 में सभी फॉर्मेट के मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था और हर फॉर्मेट में सीरीज जीती थी।

पिछले साल उन्होंने वहां वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली थी और दोनों में जीत हासिल की थी।

आंकड़ों पर डालिए नजर

भारतीय टेस्ट टीम का वेस्टइंडीज में प्रदर्शन खराब है। कुल 51 मैच में अब तक कैरेबियाई धरती पर भारत ने 9 टेस्ट ही जीते है। जबकि, 16 वेस्टइंडीज ने जीते और 26 मैच ड्रॉ रहे।

हालांकि, टीम इंडिया वेस्टइंडीज में 2002 के बाद से टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। तब भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

2002 के बाद टीम इंडिया ने 2006, 2011, 2016 और 2019 में 4 सीरीज खेलीं। भारत को चारों में जीत मिली। 2019 में 2 टेस्ट की सीरीज भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 2-0 से जीती थी।

पिछले 20 साल में भारत का प्रदर्शन ठीक

हालांकि ओवरऑल वेस्टइंडीज ने ज्यादा मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 98 टेस्ट हुए हैं। इनमें भारत ने 22 मैच जीते। वहीं, वेस्टइंडीज ने 30 मैच में जीत हासिल की।

46 मैच ड्रॉ रहे। 51 टेस्ट वेस्टइंडीज और 47 भारत में खेले गए। लेकिन पिछले 20 साल में भारत का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के मुकाबले काफी अच्छा रहा है।

कुंबले रहे हैं वेस्टइंडीज में टॉप विकेट टेकर

वेस्टइंडीज में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। लेकिन भारत के स्टार स्पिनर रहे अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज में 11 मैचों में 45 विकेट लिए हैं। इसमें वह वाकया भी शामिल है जब 2002 में कुंबले ने टूटे जबड़े के साथ पट्टी लगा कर बॉलिंग की थी। इस मैच में कुंबले ने 14 ओवर किए थे और उन्हें 1 विकेट मिला था।

दूसरी ओर, एक्टिव खिलाड़ियों में ईशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। ईशांत के नाम वेस्टइंडीज में खेले 9 मैचों में 41 विकेट हैं। हालांकि पिछले एक साल से भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके हैं। ऐसे में विंडीज टूर पर भी उन्हें मौका मिलता नजर नहीं ही आ रहा है। अभी के खिलाड़ियों में ईशांत के बाद वेस्टइंडीज में मोहम्मद शमी का नाम आता है, जिन्होंने 6 मैचों में 20 विकेट लिए हैं।

वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल

12 से 16 जुलाई, पहला टेस्ट, डोमिनिका

20 से 24 जुलाई, दूसरा टेस्ट, त्रिनिदाद

27 जुलाई, पहला वनडे, बारबाडोस

29 जुलाई, दूसरा वनडे, बारबाडोस

1 अगस्त, तीसरा वनडे, त्रिनिदाद

3 अगस्त, पहला टी-20, त्रिनिदाद

6 अगस्त, दूसरा टी-20, गुयाना

8 अगस्त, तीसरा टी-20, गुयाना

12 अगस्त, चौथा टी-20, फ्लोरिडा

13 अगस्त, पांचवां टी-20, फ्लोरिडा

रहाणे पर रहेगी सबकी नजर

बल्लेबाजी की बात की जाएं तो टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। द्रविड़ ने वेस्टइंडीज में खेले 17 मैचों में कुल 1511 बनाए हैं। एक्टिव बैटर्स में अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 6 मैचों की 8 पारियों में 514 रन हैं। उनके बाद विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने 9 मैचों की 13 पारियों में 463 रन बनाए हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img