India Tour of West Indies 2023 full Schedule: 12 जुलाई से फिर एक्शन में दिखेगी टीम इंडिया, जानिए वेस्टइंडीज सीरीज का पूरा शेड्यूल

Cricket News in Hindi, Ind vs WI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब 12 जुलाई से मैदान पर एक्शन में दिखेगी। भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है।
India Tour of West Indies 2023 full Schedule: जानकारी के मुताबिक भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच विंडसर पार्क, रोसो, डोमिनिका में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन 20 जुलाई से किया जाएगा और इसका समापन 24 जुलाई को होगा। ये मुकाबला दोनों देशों के बीच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। टेस्ट मैचों का आयोजन भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से किया जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ शेड्यूल (India Tour of West Indies 2023 full Schedule)
2 टेस्ट मैच
पहला मैच- 12 जुलाई, बुधवार से 16 जुलाई, रविवार तक- विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में।
दूसरा मैच- 20 जुलाई, गुरुवार से 24 जुलाई, सोमवार तक- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में।
तीन वनडे मैच
पहला मैच- 27 जुलाई, गुरुवार को- केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में।
दूसरा मैच- 29 जुलाई, शुक्रवार को- केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में।
तीसरा मैच- 1 अगस्त, मंगलवार को- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में।
पांच टी20 इंटरनेशनल मैच
पहला मैच- 4 अगस्त, शुक्रवार को- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में।
दूसरा मैच- 6 अगस्त, रविवार को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में।
तीसरा मैच- 8 अगस्त, मंगलवार को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में।
चौथा मैच- 12 अगस्त, शनिवार को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में।
पांचवां मैच- 13 अगस्त, रविवार को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच विंडसर पार्क, रोसो, डोमिनिका में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन 20 जुलाई से किया जाएगा और इसका समापन 24 जुलाई को होगा। ये मुकाबला दोनों देशों के बीच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। टेस्ट मैचों का आयोजन भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से किया जाएगा। (India Tour of West Indies 2023 full Schedule)
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।