1. Home
  2. Cricket

IPL 2023: लखनऊ निकाय मतदान को लेकर आईपीएल में बदलाव, 4 मई को होने वाला मैच 3 मई को

IPL 2023: लखनऊ निकाय मतदान को लेकर आईपीएल में बदलाव, 4 मई को होने वाला मैच 3 मई को
IPL Headline: चार मई को ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निकाय चुनाव के लिए मतदान भी होना है। इसलिए आईपीएल मैच की तारीख को बदल दिया गया है। अब यह मुकाबला तीन मई दिन बुधवार को दोपहर 3:30 से खेला जाएगा।

IPL Live Updates: आईपीएल 2023 का 46वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में 4 मई दिन वीरवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मैच होना तय हुआ था।

बीसीसीआई ने की घोषणा

बता दें इस मैच को लेकर काफी टाइम से मंथन चल रहा था। लेकिन 4 मई 2023 को लखनऊ में निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन इस मुकाबले के लिए तैयार नहीं था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है।

बीसीसीआई ने तारीख में बदलाव करने का फैसला किया है। कुछ दिन पहले तक बोर्ड इस मैच को बिना दर्शकों के करवाने की सोच रहा था। वहीं एलएसजी और सीएसके के मैच को 4 मई की शाम में शिफ्ट करने की बात भी की गई। लेकिन केकेआर और एसआरएच इसके लिए तैयार नहीं हुए। आखिर में बीसीसीआइ ने इस मुकाबले की तारीख बदलने का निर्णय लिया।

सुरक्षा व्यवस्था था मुद्दा

निकाय चुनाव के लिए लखनऊ में 4 मई के दिन मतदान होना है। इसलिए ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बड़ा मुद्दा था। अतीक और अशरफ हत्याकांड को लेकर भी यूपी पुलिस के काफी जवान लगे हैं। ऐसे में 1 दिन में ही मैच और चुनाव कराना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन अब लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर है कि 3 मई को यह मैच खेला जाएगा।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img