1. Home
  2. Cricket

IPL 2023: Orange Cap और Purple Cap में बदलाव, इन खिलाड़ियों का नाम सबसे ऊपर

IPL 2023: Orange Cap और Purple Cap में बदलाव, इन खिलाड़ियों का नाम सबसे ऊपर
IPL 2023 Orange and Purple Cap: सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में बदलाव हुए। तो आइए जानेंगे क्या बदलाव देखने को मिले।

IPL 2023 Orange and Purple Cap: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में बीते गुरुवार खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके को 203 रन का टारगेट दिया था। लेकिन सीएसके 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन पर सिमट गई।

मैच में आरआर टीम के यशस्वी जायसवाल ने 77 रन की पारी खेली।

ये हैं ऑरेंज में बदलाव

आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी का नाम ऑरेंज कैप की रेस में सबसे ऊपर है। जिन्होंने 16वें सीजन में कुल 8 मैचों में 422 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनका हाई स्कोर 84 रन रहा है।

दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने इस सीजन में 333 रन बनाए हैं।

तीसरे नंबर पर डेवोन कॉन्वे हैं, जिन्होंने 322 रन बनाए हैं।

चौथे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम हैं जिन्होंने 317 रन बनाए हैं।

पांचवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 306 रन बनाए हैं।

छठे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने 304 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप: आरसीबी का खिलाड़ी सबसे ऊपर

कुल 8 मैचों में 14 विकेट लेने वाले आरसीबी टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर हैं। उनका इकोनॉमी रेट 7.31 रहा है।

दूसरे नंबर पर राशिद खान।

तीसरे नंबर पर तुषार देशपांडे हैं। जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में 2 विकेट लेकर 14 विकेट पूरे किए।

वहीं वरुण चक्रवर्ती 13 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं। 

पंजाब के अर्शदीप 13 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img