1. Home
  2. Cricket

IPL 2023: सीएसके और आरआर का मैच आज, जडेजा टीम को देना चाहते हैं तोहफा

IPL 2023: सीएसके और आरआर का मैच आज, जडेजा टीम को देना चाहते हैं तोहफा
MS Dhoni 200th Match as a Captain of CSK: महेंद्र सिंह धोनी सीएसके के लिए बतौर कप्तान अपना 200वां आईपीएल मैच खेलेंगे। तो चलिए जानेंगे इस बारे में।

IPL 2023 Updates: आज बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 17वां मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेला जाएगा।

आरआर के खिलाफ ये मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी के लिए बेहद खास होने वाला है। 

जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बोला

ऐसे में टीम आलराउंडर रवींद्र जडेजा का कहना है कि वो इस मैच में जीत की उम्मीद कर रहे हैं। बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने कहा, वह सिर्फ सीएसके के ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लीजेंड्स हैं।

मैं मैच के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं, हम कल का मैच जीतकर माही भाई को मैच का उपहार देंगे। रवींद्र जडेजा ने आगे कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

उम्मीद है कि हम जीत दर्ज करेंगे। पिछले दो मैचों में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, हम उसी लय को जारी रखने की कोशिश करेंगे। 

कांटे की होगी टक्कर: जडेजा

जडेजा ने कहा कि सीएसके और रॉयल्स दोनों के पास अपने लाइन-अप में क्वालिटी स्पिनर हैं। मुझे लगता है कि एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हमें खुद को स्थापित करना होगा।

जब भी आप चेपॉक आते हैं तो आप हमेशा उम्मीद करते हैं कि स्पिनर आपका काम करेंगे। उनके पास क्वालिटी स्पिनर हैं तो हमारे पास भी अच्छे गेंदबाज हैं, इसलिए फाइट कांटे की होगी।

दोनों टीमें जीत चुकी हैं 2-2 मैच

आज चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला कांटे का देखने को मिलने वाला है।  क्योंकि दोनों ही टीमें एक तो 3 में से 2 मैच जीत चुकी हैं और इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स में मिचेल सैंटनर और रवींद्र जडेजा के रूप में क्वालिटी गेंदबाज हैं। तो वहीं राजस्थान में आर अश्विन और युजवेंद्र चहल अच्छे फॉर्म में हैं।

जडेजा से इस पीसी के दौरान पूछा गया कि क्या आईपीएल में सेफ टोटल कितना है तो जडेजा ने मुस्कुराते हुए कहा कि आजकल तो कुछ भी टोटल सेफ नहीं है, क्योंकि हमने 212 चेज होते हुए देखा हैं।

आरआर को यशस्वी से उम्मीदें

जडेजा ने कहा, राजस्थान रॉयल्स को शानदार लय में चल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से उम्मीदें हैं। सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार इंग्लैंड के जोस बटलर ने इस युवा भारतीय खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, उसने वास्तव में अच्छी प्रगति की है।

जब हमने उसे पहली बार राजस्थान की टीम में देखा था तब भी उसमें कौशल की कोई कमी नहीं थी। उसका भविष्य शानदार है। वह बेहतर और बेहतर हो रहा है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img