IPL 2023: 50 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाए डीसी और एसआरएच के खिलाड़ी

IPL 2023 News in Hindi: सोमवार यानि बीते कल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 34वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में शाम को 07:30 बजे खेला गया।
लेकिन इस मुकाबले में दोनों ही टीम का एक भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं जड़ पाया। जबकि दोनों टीमों ने पूरे 20-20 ओवर तक बल्लेबाजी की। इस मैच के दौरान सबसे अधिक रन (49 रन) सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने बनाया।
7 रन से जीती दिल्ली
24 अप्रैल को 16वें सीजन का 34वां मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। दिल्ली की तरफ से सबसे बड़ी पारी मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने खेली। दोनों ने 34-34 रन बनाए। ऐसे में लग रहा था कि टीम को जीत नसीब नहीं होगी।
क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद मेजबानी में मुकाबला खेल रही थी। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की धारदार गेंदबाजी ने हैदराबाद को चारों खाने चित कर दिया। इस मैच में दिल्ली को 7 रन से जीत मिली।
137 रन पर सनराइजर्स हैदराबाद ने किया संतोष
बता दें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी तो एक समय पर टीम जीतती हुई नजर आ रही थी। क्योंकि दूसरा विकेट 69 रन पर गिरा था। इसके बाद विकेटों का पतझड़ जैसा शुरू हो गया और दिल्ली ने मैच में वापसी कर ली। हैदराबाद की तरफ से सबसे बड़ी पारी मयंक अग्रवाल ने खेली।
उन्होंने 39 गेंदों में 49 रन बनाए। वहीं, 31 रनों की पारी हेनरिक क्लासेन ने खेली। अगर क्लासेन क्रीज पर आखिर तक रहते तो मैच का नतीजा कुछ और होता। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 137 रनों पर संतोष करना पड़ा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।