1. Home
  2. Cricket

IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार गलती की तो सनराइजर्स हैदराबाद कुचल देगा

IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार गलती की तो सनराइजर्स हैदराबाद कुचल देगा
DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कल है। ऐसे में दिल्‍ली को जीतने के लिए नीति बनानी होगी। वहीं हैदराबाद को भी अपने खिलाड़‍ियों को कसना होगा।

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कल मुकाबला होगा। अभी तक डीसी आईपीएल में 5 मैच हार चुकी है और 2 मैच जीत चुकी है।

पिछले दो मैच की बात करें तो डीसी (Delhi Capitals) के गेंदबाजों के कारण ही टीम हार के दलदल से बाहर निकल सकी है। पिछला मैच दिल्‍ली ने 7 रनों से जीता था।

अब दिल्‍ली को कल के मैच की तैयारी पर सोचना होगा। अगर डीसी जीतना चाहती है तो उसे गेंदबाजों को आगे करना होगा ताकि वे जीत सकें।

इससे पहले अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को नाकों चने चबवाए थे। 

मनीष और अक्षर ने रखी थी लाज

वहीं मनीष पांडे और अक्षर पटेल की जोड़ी से दिल्‍ली ने 20 ओवर में 128 रन जोड़ लिए थे। इस पर टीम को दोबारा सोचना होगा।

इस बार भी दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कैप्‍टन डेविड वॉर्नर को तेज गेंदबाजों का इस्‍तेमाल करते हुए टीम को विजय दिलानी होगा। 

कैप्‍टन वॉर्नर को यह भी देखना होगा कि बल्‍लेबाजी पर डटे रहें और रन का ग्राफ खींच सकें क्‍यों पिछले मैच में हालत पतली थी।

पिछले मैच की बात करें तो डीसी 5 वीकेट पर 62 रन ही अपने खाते में जोड़ सकी थी। ऐसे में खुलकर खेलना ही बेहतर होगा।

गलती करने का अब चांस नहीं

खराब लय में चल रहे पृथ्वी साव की जगह टीम ने पिछले मैच में  फिल साल्ट से पारी का आगाज कराया लेकिन वह खाता खोलने में नाकाम रहे।

मिशेल मार्श अपनी छोटी पारी के दौरान अच्छे दिखे, लेकिन पांच पारियों में 31 रन उनकी कुछ और कहानी बयां करती हैं।

सरफराज खान और अमन हकीम खान ने भी संघर्ष किया है और ज्यादातर मैचों में अगर अक्षर बल्ले से योगदान नहीं देते तो हार जाते।

स्पिन ऑलराउंडर के कौशल का पूरी तरह से उपयोग करने के लिए उसे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने की जरूरत है। 

सनराइजर्स हैदराबाद की गलती भारी पड़ी

पिछले मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने धीमी शुरुआत करके खुद को आफत में झोंक दिया था और हार मिली।

पहले के मैचों पर नजर डाली जाए तो पिछले मैच में हैदराबाद मैच आसानी से जीत सकती थी, लेकिन टीम लय नहीं नहीं दिखी।

वहीं पहले शतक के बाद हैरी ब्रुक पावरप्ले में रन बनाने में संघर्ष करते दिखे हैं। उन्‍हें दोबारा से कोशिश करनी होगी ताकि कल का मैच जीत सकें।

मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है। टीम के गेंदबाजों ने हालांकि प्रभावशाली प्रदर्शन किए हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स टीम

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम में डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, एनरिक नोर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश ढुल। 

सनराइजर्स हैदराबाद टीम

Sunrisers Hyderabad टीम में एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसीन और अनमोलप्रीत सिंह। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img