IPL 2023 final venue: प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों की तारीखों का ऐलान, जानें कहां होगा फाइनल मैच

IPL schedule timing: 21 अप्रैल (शुक्रवार) तक आईपीएल 2023 के 29 मुकाबले हो चुके हैं। बीती दिन ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से 16वें सीजन के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों की तारीखों को लेकर ऐलान कर दिया।
प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल
बता दें आईपीएल 2023 के ग्रुप स्टेज में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाना है। वहीं ग्रुप स्टेज में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा। क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर के विजेता के बीच क्वालिफायर-2 मैच का आयोजन होगा।
फिर क्वालिफायर-1 और 2 के विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर 23 मई को चेन्नई में होगा। और 24 मई की एलिमिनेटर भी चेन्नई में होगा। दूसरा क्वालिफायर 26 मई को अहमदाबाद में और 28 मई फाइनल भी गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा।
74 मैचों से 70 ग्रुप मुकाबले
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 12 मैदानों पर प्लेऑफ समेत कुल 74 मैच खेले जाने हैं। इन 74 मैचों से 70 ग्रुप मुकाबले हैं, जिसमें 18 डबल हेडर हैं। इस बार गुवाहाटी, धर्मशाला को भी आईपीएल मैच आयोजित करने का दिया गया है। धर्मशाला पंजाब किंग्स और गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स का होमग्राउंड रहने वाला है। अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई में भी मुकाबले खेले जा रहे हैं।
फॉर्मेट क्या है
आईपीएल 2023 के 16वें संस्करण में 10 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल है। वहीं ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम शामिल हैं।
आईपीएल मैच जीतने वाली टीम को 2 अंक दिए जा रहे हैं, वहीं हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलेगा। ड्रा या मुकाबले में रिजल्ट नहीं पर दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।