1. Home
  2. Cricket

IPL 2023: Hardik Pandya की इस हरकत से सोशल मीडिया पर फैन्स का फूटा गुस्सा

IPL 2023: Hardik Pandya की इस हरकत से सोशल मीडिया पर फैन्स का फूटा गुस्सा
Hardik Pandya IPL 2023 Statement: गुजरात ने 18.2 ओवर में चार विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस मैच को जीतकर हार्दिक की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है। लेकिन हार्दिक की एक हरकत की वजह से फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। 

Hardik Pandya Statement: ​​बीते कल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए आईपीएल के 16वें सीजन के सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस ने छह विकेट से हरा दिया।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन बनाए। जबकि जवाब में गुजरात ने 18.2 ओवर में चार विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की।

इस मैच को जीतकर हार्दिक की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है। लेकिन हार्दिक की एक हरकत की वजह से फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। 

हार्दिक की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंची

बता दें कि मैच में गुजरात टाइटंस के साई सुदशर्न ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलायी है। सुदशर्न ने 48 गेंद पर 62 रन की पारी खेली।

वहीं मिलर ने 16 गेंद पर 31 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया। सुदर्शन को उनके द्वारा खेली गई अहम अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच के खिताब से नवाजा भी गया है।

इस मैच को जीतकर हार्दिक की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है। 

सोशल मीडिया पर हार्दिक के फैंस दो गुटों में

दूसरी ओर हार्दिक की एक हरकत को लेकर फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें हार्दिक अपने सबसे विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर पर डगआउट में बैठकर उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं।

तस्वीर में हार्दिक जिस अंदाज में मिलर को समझा रहे हैं, यही बात फैन्स को खटक गई है और ट्वीट कर गुजरात के कप्तान को नसीहत दे रहे हैं।

हार्दिक को लेकर फैन्स ने यहां तक कमेंट कर दिया है कि वो खुद को क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा समझ रहे हैं। दूसरे ने लिखा कि अभी तो आपकी शुरूआत है, आप अभी से इस तरह का एटीट्यूड रखेंगे तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

वैसे हार्दिक के फैन्स ने भी इसपर रिएक्ट किया और लिखा है कि हार्दिक ऐसा एटीट्यूड क्यों न दिखाएं। पहली बार उन्होंने आईपीएल में कप्तानी की और खिताब दिलाने में सफल रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स दो गुटों में बंट गए हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img