IPL 2023 Harshal Patel : हर्षल की गेंदबाजी ने एलएसजी के रवि को करना चाहा आउट, लेकिन रहे नाकाम

Harshal Patel IPL 2023 : बीते दिन बैंगलोर स्टेडियम में शाम 7:30 बजे आईपीएल 2023 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया।
इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से हराया। मैच की खासियत यह रही कि आखिरी बॉल तक किसी को पता नहीं था कि कौन जीत रहा है।
मैच के आखिरी ओवर में लखनऊ को 5 रनों की जरूरत थी, लेकिन आरसीबी के हर्षल पटेल की गेंदबाजी ने सुपरजायंट्स के बल्लेबाज रवि बिश्नोई को आउट करना चाहा लेकिन वो मुकाबला गंवा बैठे। तो चलिए जानेंगे इस बारे में।
इस तरह खेला लखनऊ और बैंगलोर ने
बीते दिन आईपीएल 2023 के 15वें मैच में 213 रन का टारगेट चेज करने उतरी लखनऊ की ओर से विकेटकीपर निकलोस पूरन ने 15 बॉल में सीजन की फास्टेस्ट फिफ्टी जमाई।
उनसे पहले मार्कस स्टोइनिस ने 30 बॉल में 65 रन की विस्फोटक पारी खेली। टीम ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर 9 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
वहीं इससे पहले, बैंगलोर के बल्लेबाजों ने भी विस्फोटक बैटिंग की। विराट कोहली के 61 रन बनाने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने 79 और ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रनों की तेज पारी खेली।
तीनों अपनी टीम का स्कोर 20 ओवर में 212 रन तक ले गए।
आउट के लिए क्या है एमसीसी का नियम
क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी के 38.3.1.2 निमय के तहत अगर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाज ने क्रीज छोड़ दी है
वो भी तब जब गेंदबाज ने अपना एक्शन पूरा कर लिया हो यानी गेंदबाज गेंद फेंकने के रिलीज पॉइंट तक पहुंच गया हो तो गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट नहीं कर सकता है।
इसी वजह से रवि बिश्नोई को आउट नहीं दिया गया।
हर्षल पटेल की कोशिश नाकाम
हालांकि आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने रवि बिश्नोई को मांकड़ के जरिए आउट करने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को विकेट पर नहीं लगा पाए।
उस वक्त अगर वो गेंद को विकेट पर लगा देते तो रवि बिश्नोई आउट हो जाते और आरसीबी जीत जाती। क्योंकि लखनऊ का वो आखिरी विकेट ही था और बिश्नोई क्रीज से बाहर थे।
हर्षल पटेल से गलती ये हुई कि अपने बॉलिंग पर जाते वक्त वो विकेट पर नहीं मार पाए और चूक गए और जब वो आगे निकल गए और अपना गेंदबाजी का एक्शन पूरा कर लिया तब थ्रो के जरिए विकेट पर मारा लेकिन अंपायर ने इसे अमान्य करार दिया और फिर बाई के रूप में एक रन लेकर लखनऊ ने जीत हासिल कर ली।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।