1. Home
  2. Cricket

IPL 2023 Playoffs: आज भिड़ेंगी गुजरात और मुंबई, जानिए प्लेऑफ के लिए किस टीम के पास है मौका

IPL 2023 Playoffs: आज भिड़ेंगी गुजरात और मुंबई, जानिए प्लेऑफ के लिए किस टीम के पास है मौका
IPL 2023 Playoff Qualification Scenario, Points Table: आईपीएल में अभी तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया। जबकि कुछ टीमों के पास मौका है। तो चलिए जानेंगे वो कौन सी टीमें हैं जो प्लेऑफ तक पहुंचे के करीब हैं।

IPL 2023 Playoff Qualification: IPL News: आईपीएल 2023 अपने अंतिम पड़ाव में। 16वें सीजन के 18 मैच खेले जाने हैं, अब तक 56 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 

आज भिड़ेंगी ये टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज 57वां मुकाबला हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

इस मैच में अगर गुजरात की टीम जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं मुंबई की जीत दर्ज करती है तो वो राजस्थान को पछाड़ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।

फिलहाल गुजरात 16 प्वाइंट्स के साथ पहले और मुंबई 12 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है।

ये टीमें दूसर और तीसरे नंबर पर

चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैचों में 15 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल के दूसरे नंबर पर काबिज है। जबकि चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी दो मैचों में से एक मैच जीतना है।

वहीं अगर अब चेन्नई की टीम दोनों मैच हार जाती है तो उसको दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा।

इन टीमों के पास है मौका

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 11 मैचों में 11 प्वाइंट्स के साथ पांचवें और आरसीबी 11 इतने ही मैचों में 10 प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर पर है।

इन दोनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी 3-3 मैच जीतने होंगे।

वैसे तो अभी ऑफिशियली कोई भी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का टॉप-4 में पहुंचना नामुमकिन है।

वहीं पंजाब किंग्स अगर अपने बाकी तीनों मैच जीत जाती है तो वो क्वालीफाई कर जाएगी।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img