1. Home
  2. Cricket

IPL 2023 Points Table: आईपीएल में ऐसा मैच पहली बार हुआ, जानिए क्‍या है खास बात

IPL 2023 Points Table: आईपीएल में ऐसा मैच पहली बार हुआ, जानिए क्‍या है खास बात
Top 4 Teams of IPL 2023: जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में पहली बार ऐसा हुआ है आईपीएल में किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का आंकड़ा छुआ है।

IPL 2023 Points Table in Hindi: 27 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 37वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम हुए मैच में राजस्थान ने चेन्नई को हराया।

इस जीत के बाद अब आरआर टीम अंक तालिका यानी प्वाइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) में नंबर वन पर पहुंच गई है।

वहीं सीएसके नंबर दो परकाबिज है। गुरुवार को हुए मुकाबले में आआर ने नया कीर्तिमान रच दिया है।

इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। तो चलिए जानेंगे इस बारे में।

आरआर ने पांच विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए

आईपीएल के 16वें सीजन के 37वें मैच में आआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

जबकि महेंद्र सिंह धोनी से टॉस करते समय पूछा गया कि अगर वे टॉस जीतते हैं तो क्या करते।

तो धोनी का कहना था कि पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। इस मैच में पहले आरआर टीम ने तूफानी शुरूआत की।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ने खूब रन पीटे। टीम के कुछ एक विकेट भी निकल गए।

इसके बाद भी रन रेट कम नहीं होने दिया गया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।

सीएसके के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा गया। सीएसके की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन बना पायी।

आरआर ने किया कमाल

सीजन का 32वां मैच (23 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था।

इसमें राजस्थान रॉयल्स ने ही 197 रन बनाए थे। साल 2012 में जब डेक्कन चाजर्स और आरआर के बीच मैच खेला गया तो डेक्कर चाजर्स की टीम ने 196 रन बनाए थे।

जिसे आरआर ने सफलतापूर्वक चेज कर लिया था। वहीं साल 2011 में जब सीएसके और आरआर के बीच मैच खेला गया तो सीएसके की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे।

खैर गुरुवार को खेले गए मैच की बात की जाए तो 202 रनों का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन ही बना सकी और राजस्थान रॉयल्स ने ये मैच 32 रन से अपने नाम कर लिया।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img