1. Home
  2. Cricket

IPL 2023 Points Table: जीत चाहे लखनऊ की हुई, राजस्थान रॉयल्स की टीम अब भी पहले नंबर पर

IPL 2023 Points Table: जीत चाहे लखनऊ की हुई, राजस्थान रॉयल्स की टीम अब भी पहले नंबर पर
IPL 2023 Points Table in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब तक राजस्थान ने छह मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे दो में हार का सामना करना पड़ा। और लखनऊ ने छह मैच खेले जिसमें उसे चार में जीत मिली। लेकिन राजस्थान का नेट रन-रेट लखनऊ की तुलना में शानदार है जिसके चलते वह टॉप पर है।

IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 का 25वां मुकाबला बीते दिन 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम शाम 07:30 बजे खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह पूरे 20 ओवस तक खेलने के बावजूद छह विकेट पर 144 रन बना सकी।

यानी कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घरेलू मैदान पर 10 रन से हराया। बता दें इस मैदान पर चार साल बाद आईपीएल की वापसी हुई थी। ऐसे में होम टीम राजस्थान के लिए ये खास था।

राजस्थान का नेट रन-रेट लखनऊ की तुलना में शानदार

बता दें 155 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत अच्छी रही। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 11.3 ओवरों में 87 रनों की साझेदारी की। 12वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने यशस्वी जायसवाल को आवेश खान के हाथों कैच आउट कराके इस पार्टनरशिप का अंत किया।

यशस्वी ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 44 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो सिक्स शामिल रहे। फिर राजस्थान ने संजू सैमसन (2) के रूप में अपना दूसरा विकेट खो दिया, जो अमित मिश्रा के थ्रो पर रनआउट हुए।

लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत धीमी रही

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरूआत धीमी रही। पारी का पहला ओवर तो मेडन रहा और बोल्ट के सामने राहुल की बिल्कुल भी नहीं चली। देखा जाए तो पावरप्ले में लखनऊ ने कोई विकेट नहीं खोया, लेकिन वह सिर्फ 37 रन ही बना सकी। इसके बाद अगले चार ओवरों में राहुल और केएल मेयर्स ने थोड़ी रफ्तार बढ़ाी और 42 रन जोड़े।

11 वें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर केएल राहुल बड़ा शॉट मारने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर बटलर के हाथों लपके गए। राहुल ने 32 गेंदों पर सिर्फ 39 रन बनाए, जिसमें चार चौका और एक सिक्स शामिल रहा। आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घरेलू मैदान पर 10 रन से हराकर जीत अपने नाम की।

आज डबल हेडर

आज 20 अप्रैल को डबल हेडर है। पहला मुकाबला दोपहर 3: 30 बजे पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मोहाली में होगा। पंजाब के 6 पॉइंट्स हैं और वह भी 8 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। वहीं दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। लगातार पांच हार के बाद दिल्ली के डेविड वॉर्नर की टीम को पहली जीत की तलाश है। ये मैच उसके घरेलू स्टेडियम में खेला जाएगा।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img