1. Home
  2. Cricket

IPL 2023 prize money: जिस आईपीएल के आप हैं दीवाने, जानिए उसके ट्रॉफी की कीमत कितनी होती है

IPL 2023 prize money: जिस आईपीएल के आप हैं दीवाने, जानिए उसके ट्रॉफी की कीमत कितनी होती
IPL 2023 prize money: क्या आपको पता है जो ट्रॉफी आईपीएल में जीतने वाली टीम को दी जाती है वो किस धातु की बनी होती है। उसकी कीमत क्या होती है। क्या आईपीएल विजेता टीम को असली ट्रॉफी दी जाती है। तो आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब आज के इस लेख में।

IPL 2023 prize money: आईपीएल 16वें सीजन के अब तक 46 मुकाबले हो चुके हैं। बाकि के 28 मैच खेले जाने हैं।

इस बार आईपीएल में 10 टीमें खेल रही हैं, और सभी टीमें अपनी-अपनी जीत के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। क्योंकि जो भी टीम फाइनल जीतती है उसको ट्रॉफी दी जाती है। 

किस धातु से बनी होती आईपीएल ट्रॉफी

जैसा कि सभी जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की मेजबानी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) करती है। इसलिए आईपीएल ट्रॉफी का निर्माण बीसीसीआई ही करवाती है।

आईपीएल प्रेमियों में इस बात की उत्सुकता जरुर होती हैं कि जिस ट्रॉफी को आईपीएल विजेता टीम को दिया जाता हैं वह किस धातु का बना होता हैं।

बता दें आईपीएल ट्रॉफी को बनाने में शुद्ध सोने की धातु का उपयोग किया जाता है। सोना के अलावा अन्य किसी धातु का मिलावट इस पर नही किया जाता है।

आईपीएल ट्रॉफी की कीमत क्या

आईपीएल ट्रॉफी दिखने में भले ही सामान्य सी नजर आती हो लेकिन आईपीएल ट्रॉफी की कीमत करोंड़ो रुपये में होती है। जिसका अंदाजा किसी को नहीं होगा।

बता दें आईपीएल ट्रॉफी की कीमत 7 करोड़ रुपए के आसपास होती है। कीमत इससे ज्यादा भी हो सकती है लेकिन एक आंकड़े के अनुसार पाया गया है कि

आईपीएल की कीमत 7 करोड़ रुपए से लेकर 8 करोड़ रुपए के बीच होती है।

क्या टीम को असली ट्रॉफी दी जाती

जी हां, आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम को असली ट्रॉफी दी जाती है। और यह ट्रॉफी शुद्ध सोने की बनी होती है। 

ट्रॉफी में क्या लिखा होता

आईपीएल ट्रॉफी में खुर्दरे स्वर्ण अक्षरों में संस्कृत भाषा में यात्रा प्रतिभा अवसर: प्राप्तनोहिती: लिखा होता है। जिसका हिंदी में मतलब होता हैं।

जहा प्रतिभा अवसर प्राप्त करती हैं। बता दें आईपीएल की शुरूवात साल 2008 से हुई है। तब से लेकर अबतक आईपीएल के 15 सीजन खेले जा चुके है।

इस दौरान कई टीमों ने आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं उन सभी टीमों का नाम प्रत्येक साल आईपीएल फाइनल मैच होने के बाद ट्रॉफी में लिखा जाता है।

सबसे ज्यादा ट्रॉफी वाली टीम कौन सी

आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस हैं। मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल के सभी 15 सीजन में खेलते हुए कुल 5 बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही है।

ये सभी ट्रॉफी मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल सीजन 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 को जीती हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img