IPL 2023 Qualifier-1: पहला क्वॉलिफायर 23 मई को, ये टीमें हो सकती हैं आमने-सामने

IPL 2023 Qualifier-1: आईपीएल 16संस्करण के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया।
27 रनों से जीती सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने स्ट्राइक रेट पर हुए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस आईपीएल सीजन में ''मेरी भूमिका क्लियर है।
मैं निचले क्रम में आऊं और जितनी गेंद मिले उस पर शॉट लगाने की कोशिश करूं। मैं यही कर रहा हूं और नेट पर इसी सोच के साथ तैयारी कर रहा हूं''।
बता दें डीसी पर जीत के बाद चेन्नई के 12 मैचों में 15 अंक हो गए हैं और वह आईपीएल 2023 की अंक तालिका के टॉप-2 में काबिज है।
जीटी के क्वालीफायर-1 खेलने के चांस 92 फीसदी
आईपीएल 2023 में 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज गुजरात जाइटंस के क्वालीफायर-1 खेलने के चांस लगभग 92 फीसदी हैं।
क्योंकि गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं। इनमें 8 में उन्हें जीत मिली है। वहीं तीन मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
जीटी 16 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। गुजरात को अभी इस सीजन तीन मुकाबले क्रमश: मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलने हैं।
अगर वह यहां से एक मैच जीतती है तो उनके 18 अंक हो जाएंगे और फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़कर उनसे आगे कोई नहीं निकल सकता।
ऐसे में उनके टॉप-2 में बने रहने का अधिक चांस है।
सीएसके के चांस 70 फीसदी
वहीं डीसी पर जीत के बाद सीएसके के चांस 70 फीसदी हैं। बता दें सीएसके को लीग स्टेज में दो मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने हैं।
यहां से अगर चेन्नई एक भी मैच जीतती है तो उनके 17 अंक हो जाएंगे। ऐसे में लखनऊ को सीएसके की बराबरी करने के लिए सभी मैच जीतने होंगे।
वहीं मुंबई को सीएसके आगे निकलने के लिए भी ऐसा करना होगा। क्योंकि तीसरा नंबर मुंबई इंडियंस का है लेकिन एमआई का पहला क्वालीफायर खेलना कठिन है।
उनका क्वालीफायर-1 खेलने का 16 फीसदी ही है।
प्लेऑफ और फाइनल मैच यहां
23 मई 2023 को क्वालीफायर 1, चेन्नई में खेला जाएगा।
24 मई को एलिमिनेटर, चेन्नई में होगा।
26 मई को क्वालिफायर 2, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
28 मई 2023 को फाइनल अहमदाबाद में होगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।