IPL 2023 RR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स क्या राजस्थान के खिलाफ लगा सकेगी जीत का चौका

चेन्नई सुपरकिंग्स फॉर्म में
Live streaming details of RR vs CSK: चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल की थी. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. अजिंक्या रहाणे, शिवम् दुबे और डेवोन कोनवे ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया था.
वही, रविन्द्र जडेजा की अगुवाई में गेंदबाजों का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा था. चेन्नई की टीम ने अपने पिछले तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ सीएसके जीत का चौका लगाने उतरेगी.
राजस्थान की टीम दे सकती है पटखनी
बात अगर राजस्थान की करें तो, उन्हें पिछले मुकाबले में आरसीबी के हाथों एक करीबी हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है. संजू सैमसन के नेतृत्व में आरआर की टीम खेल के सभी विभागों में मजबूत नजर आई है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक कड़े मुकाबले की उम्मीद रहेगी.
इनका रह सकता है दबदबा
RR vs CSK live streaming: दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (RR vs CSK) जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यहाँ की पिच बैटिंग के लिए बहुत शानदार है. हालांकि शुरूआती ओवरों में यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रहती है.
पिच पर हलकी हरी घास से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और गेंद स्विंग भी होती है. ऐसे में ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई वाली राजस्थान की तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने चेन्नई के बल्लेबाजों को संभलकर रहने की जरुरत रहेगी.
जियो चैनल पर लाइव देखें मैच
चेन्नई और राजस्थान (RR vs CSK live streaming) के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमे चेन्नई ने 15 और राजस्थान ने 12 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मुकाबले की लाइव प्रसारण देखने के लिए आप स्टार नेटवर्क की तरफ रुख सकते हैं.
इसके अलावा मै आपकों बता दें कि इस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी 13 अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है. किसी भी नेटवर्क का यूजर अपने मोबाइल या लैपटॉप पर जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर फ्री में मैच देख सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट.
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्या रहाणे अंबाती रायडू, मोइन अली, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, महीष तीक्षणा, मथीषा पथिराना, आकाश सिंह.
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।