1. Home
  2. Cricket

IPL 2023 Sandeep Sharma Career: आरआर के इस खिलाड़ी का करियर लगा दांव पर

IPL 2023 Sandeep Sharma Career: आरआर के इस खिलाड़ी का करियर लगा दांव पर
IPL 2023 Sandeep Sharma Career: संदीप शर्मा की एक नो बॉल की वजह से राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा। आइए जानेंगे ऐसा क्यों हुआ।

IPL 2023 Sandeep Sharma Career: 7 मई को आईपीएल के 16वें संस्करण के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए एक खिलाड़ी ने अपने पैरों पर (क्रिकेट की दुनिया में करियर खुद खत्म कर लिया) खुद कुल्हाड़ी मार ली।

बता दें बीते रविवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 07:30 बजे मैच खेला गया।

यूं जीता एसआरएच

बता दें सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 और फिर आखिरी गेंद पर पांच रनों की जरूरत थी और गेंद संदीप शर्मा के हाथों में थी।

क्रीज पर खड़े अब्दुल समद (सात गेंद में नाबाद 17 रन) का शॉट सीधे जोस बटलर के हाथों में जाते ही राजस्थान ने जश्न मनाना शुरू किया ही था कि नोबॉल का साइरन बज गया।

अगली गेंद पर समद ने छक्का लगाकर एसआरएच के टीम को यादगार जीत दिला दी।

इस तरह एक नो बॉल ने संदीप शर्मा के करियर पर ग्रहण लगा दिया।

संदीप 113 आईपीएल मैचों में 122 विकेट झटके

बता दें संदीप शर्मा ने जैसा प्रदर्शन किया है। उसके बाद तो इसी सीजन में आईपीएल से उनकी विदाई निश्चित है।

ऐसे में संदीप शर्मा को अगले आईपीएल 2024 की नीलामी में कोई भी टीम भाव तक नहीं देना चाहेगी।

संदीप शर्मा ने कुल मिलाकर 113 आईपीएल मैचों में 122 विकेट झटके हैं और उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा है।

इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके संदीप 

बता दें भारत के लिए दो टी20 इंटरनेशनल मैच भी संदीप शर्मा खेल चुके हैं। संदीप शर्मा ने टीम इंडिया के लिए साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था।

इस सीरीज में दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद से संदीप शर्मा को कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला।

संदीप ने भारत के लिए दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1 विकेट ही झटके हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img