1. Home
  2. Cricket

IPL 2023 Stats Review: आरसीबी के इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल और बनाए रिकॉर्ड

IPL 2023 Stats Review: आरसीबी के इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल और बनाए रिकॉर्ड
IPL 2023 Stats Review RCB vs RR match Virat Kohli Record: आईपीएल 2023 में ये अब तक बेंगलौर की सात मैचों में यह चौथी जीत है जबकि राजस्थान की सात मैचों में तीसरी हार है। आरसीबी मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। तो आइए मैच नंबर 32 के आंकड़ों और रिकॉर्ड देखिए।

IPL 2023 Stats Review RCB vs RR match Virat Kohli Record: बीते कल रविवार को आईपीएल के 32वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने राजस्थान रॉयल्स को सात रन से हरा दिया। आरसीबी की जीत टीम के खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 127 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत हुई है। वहीं बेंगलुरु ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और राजस्थान के संघर्ष को छह विकेट पर 182 रन पर थाम लिया। 

इन खिलाड़ियों के आंकड़े और रिकॉर्ड

  • मैक्सवेल आईपीएल में आरसीबी के लिए 1067 रनों के लैंडमार्क पर पहुंचे। वह विराट कोहली (6903), एबी डिविलियर्स (4491), क्रिस गेल (3163) और जैक कैलिस (1132) के बाद इसे हासिल करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
     
  • कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा गोल्डन डक (सात) पर आउट होने के मामले में सुनील नरेन और हरभजन सिंह के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हो गये हैं। इस लिस्ट में राशिद खान (10) का नाम सबसे ऊपर है।
     
  • दिनेश कार्तिक अब लीग में सबसे ज्यादा बार (38) रन आउट होने में शामिल हो गए हैं। रोहित शर्मा 37 के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
     
  • आरसीबी ने आरआर के खिलाफ पावरप्ले में अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 62/2 दर्ज किया। उन्होंने 2011 में जयपुर में 66/0 और 2018 में बैंगलोर में 64/1 स्कोर किया।
     
  • हरी जर्सी पहनकर आरसीबी ने 12 मैचों में 4 जीत दर्ज की। उन्हें सात में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ।
     
  • डु प्लेसिस ने आईपीएल 2023 में 9011 रन पूरे किए।
     
  • ऑरेंज कैप लिए फाफ डु प्लेसिस ने 16वें सीजन की सात पारियों में 67.50 की औसत से पांच अर्धशतक के साथ 405 रन बनाए हैं।
     
  • कोहली ने लीग में 101 कैच का माइलस्टोन पूरा किया। आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में पहले स्थान पर सुरेश रैना (109) और दूसरे स्थान पर कीरोन पोलार्ड (103) काबिज हैं तो वहीं पर अब विराट कोहली 101 कैच के साथ तीसरे पायदान पर काबिज हो गये हैं।
     
  • देवदत्त पडिक्कल ने 15 पारियों के बाद अपना पहला अर्धशतक जमाया। उनका आखिरी अर्धशतक 2022 में मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गये मैच में आया था।
     
  • ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली का विकेट हासिल करने के साथ ही आईपीएल 2023 में अपने 101 विकेटों का शतक पूरा कर किया।
  • फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी के लिए 127 रनों की सबसे बड़ी तीसरे विकेट की साझेदारी दर्ज की। इससे पहले, एबी डिविलियर्स और मनदीप सिंह ने वर्ष 2015 में पुणे में 113 रनों की साझेदारी की थी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img